National news, technology, high speed internet, satellite, space fibre launch : भारत की सबसे बड़ी मोबाइल नेटवर्क कंपनी रिलायंस जियो ने पिछले महीने ही जियो एयर फाइबर को लॉन्च किया था। वहीं, अब कंपनी की ओर से इंटरनेट की दुनिया में एक बड़ा एलान किया गया है। जियो ने मोबाइल इंडिया कांग्रेस 2023 इवेंट में Jio Space Fiber को लॉन्च कर दिया है। इस स्पेश फाइबर की मदद से कंपनी सुदूर क्षेत्र में इंटरनेट की सर्विस पहुंचाएगी। इससे सुदूरवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को बड़ा फायदा होगा। जियो स्पेस फाइबर से उन इलाकों में आसानी से इंटरनेट की कनेक्टिविटी पहुंचेगी जहां फाइबर केबल के जरिए ब्रॉडबैंड की सुविधा को पहुंचाना मुश्किल है।
सैटेलाइट आधारित है गीगा फाइबर टेक्नोलॉजी
जियो की स्पेस फाइबर सर्विस से उपभोक्ताओं को हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। जियो स्पेस फाइबर सैटेलाइट बेस्ट गीगा फाइबर टेक्नोलॉजी है। यह आधुनिक टेक्नोलॉजी है। कंपनी की मानें तो यह नयी इंटरनेट सर्विस पूरे देश में बेहद सस्ते मूल्य पर उपलब्ध होगी। जियो के अनुसार देश के चार सबसे दूर के स्थान में गुजरात का गिर नेशनल पार्क, छत्तीसगढ़ का कोरबा, उड़ीसा का नबरंगपुर और असम का ओएनजीसी-जोरहाट जियो स्पेस फाइबर सर्विस से जुड़ चुके हैं।
सैटेलाइट से मिलेगी बहुत ज्यादा स्पीड
गौरतलब है कि जियो स्पेस फाइबर जियो की तीसरी इंटरनेट सर्विस है। इससे पहले कंपनी अपने ग्राहकों को जियो फाइबर और जियो एयर फाइबर की सर्विस दे रही है। जियो इंटरनेट सुविधा देने के लिए अपनी नई टेक्नोलॉजी में एसईएस कंपनी के सैटेलाइट का इस्तेमाल करेगी। जियो स्पेस फाइबर को पेश करते हुए कंपनी के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि हम इसके जरिए उन लोगों को इंटरनेट से कनेक्ट करेंगे जो आज भी इससे वंचित हैं। फिलहाल अभी इस बारे में जानकारी नहीं मिली है कि इसे आम लोगों तक पहुंचाया जाएगा।