Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Not Surprising : सच्ची बात, पहले फ्री में ले लें यह आईफोन, बाद में करते रहें…

Not Surprising : सच्ची बात, पहले फ्री में ले लें यह आईफोन, बाद में करते रहें…

Share this:

Buy Free iPhone, Pay Later : शुरू में यह बात सच्ची नहीं लग सकती है, पर है सच्ची। अगर आप ऐपल डिवाइस खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो आपके लिए महत्वपूर्ण खबर। ऐपल ने बाय नाउ, पे लेटर के नाम से एक नई क्रेडिट सर्विस लॉन्च की है। अब यूजर इस सेवा उपयोग करके बिना पैसे के ऐपल डिवाइस खरीद पाएंगे। जैसे आईफोन, आईपेड आदि। यह सर्विस उन यूजर्स के लिए फायदे वाली हो सकती है, जिन यूजर्स की महीने की कमाई कम है। ऐपल की तरफ से यह जो योजना की शुरुआत की गई है, उससे ऐपल डिवाइस की सेल में इजाफा होने की उम्मीद है। तो क्यों न आप भी उठाएं सर्विस का लाभ।

यह सर्विस इस तरह करेगी काम

नई बाय नाउ पे लेटर सर्विस एक लोन सर्विस है। हालांकि इस सेवा में यूजर्स से किसी अन्य तरह का चार्ज नहीं लिया जाएगा। इतना ही नही इसमें पेमेंट का भुगतान करना भी काफी आसान हैं। कंपनी की और से पेमेंट को चार हिस्सों में बांटकर लोन की अदायगी की ओर से भुगतान का विकल्प दिया गया है। अगर आप 1 लाख रु का फोन को खरीदते है, तो फिर आप इस 1 लाख रु का भुगतान 4 किस्त में कर सकते हैं यानी 4 महीने तक 25,000 रु का भुगतान करना होगा। साथ ही अगर आप ऐपल के प्रोडक्ट खरीदते हैं, तो फिर आपको 6 सप्ताह के बाद आपको पहली किस्त देनी होगी।

आप लोन कितने ले पाएंगे

अगर हम ऐपल की ओर से मिलने वाले कर्ज की बात करें, तो फिर यूजर्स को 4113 रु से लेकर 82271 रु का कर्ज ले पाएंगे। ऐप्पल पे के माध्यम से लोन उठाया जा सकता है। साथ ही आप ऑनलाइन और इन ऐप से आईफोन और आईपैड खरीदने पर बाय नाउ पे सर्विस का लाभ उठाया जा सकता हैं।

लोन लेने के लिए शर्त

जिन लोगों का क्रेडिट स्कोर बेहतर है, ऐपल की तरफ से केवल उन्हीं यूजर्स को लोन मिलेगा यानी ऐपल की तरफ से पता लगाया जाएगा कि जिन लोगों को लोन दिया जा रहा है, उन लोगों की वित्तीय स्थिति ठीक है या फिर वित्तीय स्थिति ठीक नहीं है। अगर आपकी वित्त स्थिति बेहतर है तो फिर आप आसानी से ऐपल की इस सर्विस का फायदा ले सकते हैं।

Share this: