– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

अब मार्केट में जल्द आ रहा मोबाइल निर्माता कंपनी Apple का नया कमाल, एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी…

IMG 20240531 WA0002

Share this:

Now a new wonder from mobile manufacturer Apple is coming soon in the market, also for Android users, Mumbai news, new technology, Apple mobile phone, Android user, business news : दुनिया की दिग्गज मोबाइल निर्माता और टेक कंपनी Apple अपनी नई सोच और तकनीक से ग्राहकों को बांधे रखती है। Apple ने 10 जून को शुरू हो रहे अपने WWDC 2024 इवेंट का ऐलान कर दिया है। बता दें कि, इस इवेंट में एंड्रॉइड यूजर्स के लिए एप्पल टीवी ऐप को लाने की तैयारी में है। ऐसे में अगर एंड्रोएड यूजर्स अपने डिवाइस पर Apple TV Plus कंटेंट को स्ट्रीम करने के लिए बेहतर तरीके की तलाश कर रहे तो आपके लिए ये खबर अच्छी हो सकती है।
वहीं Apple की करियर साइट पर हाल ही में पेश की गई जॉब लिस्टिंग से पता चलता है कि टेक कंपनी Android के लिए Apple TV ऐप लॉन्च करने की योजना बना रही है।

लिस्टिंग में क्या है खास

करियर साइट की लिस्टिंग में एक सीनियर एंड्रॉइड सॉफ्टवेयर इंजीनियर की तलाश की जा रही है, जिसे Apple TV ऐप टीम किया जाएगा। इस रोल पर काम करने वाले व्यक्ति की भूमिका में नए फीचर विकसित करना होना एप्लिकेशन को बेहतर बनाना शामिल है, जिसका इस्तेमाल पहले से ही लाखों लोग टीवी शो और खेल देखने और खोजने के लिए कर रहे हैं। ये एपल के लिए एक जरूरी कदम है, जिसने अभी तक अपने Apple TV ऐप के Android वर्जन की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

Android यूजर्स को मिलने वाला फायदा

फिलहाल, एंड्रॉयड डिवाइस पर Apple TV ऐप का एक्सेस न होने के कारण यूजर Apple TV Plus को एक्सेस नहीं कर सकते हैं।
Apple TV ऐप Android TV और Google TV पर उपलब्ध है, लेकिन इसमें इन ऐप खरीददारी की क्षमताएं नहीं हैं, जिसके लिए यूजर्स को खरीदे गए, किराए पर लिए गए या सब्सक्राइब्ड कंटेंट को देखने के लिए अपने Apple ID से लॉग इन करना पड़ता है।
फिलहाल Apple ने iMessage और Face Time जैसी अपनी कुछ सुविधाओं को अपने इकोसिस्टम के लिए एक्सक्लूसिव रखा है, लेकिन एंड्रॉइड डिवाइस पर Apple TV Plus का विस्तार करने से इसके सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू में वृद्धि होगी। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि आगामी WWDC 2024 के दौरान इससे जुड़ी और भी जानकारी सामने आ सकती है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates