Need Of Portable AC, Save You From Heatwave : अब देश में जिधर सुनिए, गर्मी की चर्चा। कहीं कम तो कहीं अधिक गर्मी। जहां अधिक गर्मी है, वहां परेशानी अधिक और गर्मी से राहत पाने के लिए तरह-तरह की तरकीब की जाती है और टेक्नोलॉजी आधारित उपकरण का इस्तेमाल किया जाता है। बढ़ती गर्मी में पोर्टेबल एसी आपको राहत दे सकता है। बस इसके विषय में समझने और मार्केट में सही कीमत को परखने की जरूरत है।
कहीं भी लेकर जा सकते हैं आसानी से
कई बार लोग एसी को महंगा होने के वजह से नही खरीद पाते हैं। एसी एक जगह पर फिट हो जाता है। इस कारण लोग इसको नही खरीद पाते हैं। ऐसे में हम आपको कुछ बेहद खास पोर्टेबल के बारे में जानकारी दे रहे हैं। जिन एसी को आप कही भी आसानी से लगा सकते है, तो आइए जानते हैं इसके बारे में।
ब्लू स्टार 1 टन : अगर हम पहले एसी की बात करें, तो फिर इस एसी का नाम ब्लू स्टार 1 टन पोर्टेबल एसी है। इस ब्रांड का एसी की अमेजॉन पर सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाला एसी में से एक है। ये एसी कई सारे फीचर के साथ आता है। इसमें सेल्फ मोड डायग्नोस्टिक, एंटीबैक्टीरियल सिल्वर कोडिंग, रिमोट कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ आते है। ब्लू स्टार 1 टन पोर्टेबल एसी की एक बेहद ही खास बात ये है कि इस एसी को आसानी से कही भी लाया व ले जाया जा सकता है। इसके साथ ही इसका वजन अधिक नही है। इसे आप आसानी से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इस एसी को लगभग 33,800 रुपए में खरीदा जा सकता है।
क्रूज़ 1 टन पोर्टेबल : अगर हम दूसरे एसी की बात करें, तो फिर इस एसी का नाम क्रूज 1 टन पोर्टेबल एयर कंडीशनर है। इस एयर कंडीशनर की एक खास बात ये है कि यह एयर कंडीशनर पोर्टेबल एयर कंडीशनर होने के साथ ही यह 1 टन की क्षमता के साथ आता है। क्रूज 1 टन पोर्टेबल एयर कंडीशनर एंटीबैक्टीरियल कोडिंग, एयर प्यूरीफायर के साथ आता है। यह एसी की एक और खास बात ये है कि यह एसी 50 डिग्री सेल्सियस तक की तेज गर्मी में आपके कमरे को कुल कर सकता है। क्रूज 1 टन पोर्टेबल एयर कंडीशनर को कंपनी ने पेश किया है। अगर हम इस पोर्टेबल एसी की कीमत की बात करें तो फिर अगर सब डिस्काउंट के बाद इसको देखते है, तो यह एसी आपको लगभग 29,990 रु में मिल सकता है।