Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

PSG : वाकई कमाल का है यह पोर्टेबल सोलर जेनरेटर, खर्च कम, कम ज्यादा

PSG : वाकई कमाल का है यह पोर्टेबल सोलर जेनरेटर, खर्च कम, कम ज्यादा

Share this:

One Instrument, Many Benefits, SR Portable Solar Generator : आज के समय में बिजली की आवश्यकता काफी अधिक बढ़ती जा रही है। ऐसे में कई सारी जगह ऐसी है। जहां पर बिजली कटौती की समस्या आती रहती है। ऐसे में कई लोग इस परेशानी से बचने के लिए इन्वर्टर की व्यवस्था करते है जो काफी खर्चीला होता है। आज हम आपको ऐसा जेनरेटर बताने जा रहे है, जिसको आप काफी सस्ते में खरीद सकते हैं। इसकी सबसे खास बात करें तो इससे टीवी, पंखा, बल्ब सब कुछ चल सकता है। इसका नाम एसआर पोर्टेबल सोलर जेनरेटर है। आप इस एसआर पोर्टेबल सोलर जेनरेटर को ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। यह पोर्टेबल होने की वजह से इसको एक जगह से दूसरी जगह काफी आसानी से ले जाया जा सकता है।

एक छोटी बैटरी के आकार का होता है

अगर हम इस जेनरेटर की बात करें तो फिर यह एक छोटा बैटरी के आकार का होता है। इसको आप कही भी बेहद आसानी से रख सकते हैं। इसका उपयोग आप टीवी या लैपटॉप जैसे डिवाइस को चलाने के लिए कर सकते है। यह एक बेहद पावरफुल डिवाइस है साथ ही यह डिवाइस काफी हल्का भी है। पोर्टेबल जेमरेटर की क्षमता 130 वॉट है। अगर हम इसके अन्य फीचर की बात करें तो फिर इसमें 2 एसी कनेक्टर पोर्ट, एलआई – एलओएन बैटरी पैक, 100 वॉट एसी आउटपुट के साथ-साथ पावरफुल एलईडी लाइट दी गई है। ताकि इसका इस्तेमाल आप कैंपिंग में भी कर सकें।

बहुत कम कीमत है इस जेनरेटर की

अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत लगभग 17 हजार 999 रु है। आप इससे अपने आइफोन 8 को करीब 8 बार चार्ज कर सकते हैं। इसके वजन 1.89 किग्रा है। इसे आप सोलर पैनल (14वी-22वी / 3ए मैक्स) के साथ सूरज की किरणों से चार्ज कर सकते हैं। आप इस पोर्टेबल सोलर जनरेटर की बदौलत आप 25 घंटे तक LED बल्ब जला सकते हैं। आप इससे एक टेबल फैन को 2 घंटे से अधिक चला सकते हैं। इतना ही नहीं इसके साथ ही आप स्मार्ट एलइडी टीवी को आप 3 घंटे से अधिक समय तक चला सकते हैं।

Share this: