Big Offer, Laptop Purchase: अगर आप कोई लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए महत्वपूर्ण जानकारी। दरअसल हम यहां एक ऐसे ऑफर की जानकारी दे रहे हैं कि आपको सवा लाख रु से भी अधिक महंगा लैपटॉप बेहद सस्ते में मिल सकता है। जिस लैपटॉप की जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं,उसकी कीमत है मार्केट में 1.29 लाख रु, मगर आप इसे मात्र 17000 रु में खरीद सकते हैं।
सस्ते में मिल रहा रिन्यूड लैपटॉप
दरअसल search डेल की तरफ से 1.29 लाख रुपये वाला लैपटॉप 17 हजार रुपये में बेचा जा रहा है। इसका कारण है कि यह लैपटॉप रिन्यूड है। खरीदने से पहले ये जान लीजिए कि आखिर रिन्यूड लैपटॉप क्या होता है। दरअसल अमजेन जैसी वेबसाइटों पर रोज ढेर सारे प्रोडक्ट बिकते हैं,तो भारी संख्या में प्रोडक्ट रिटर्न भी होते हैं। रिटर्न प्रोसेस के दौरान इन प्रोडक्ट पर स्क्रैच आ जाती हैं, क्योंकि ये बार-बार खुलते और पैक होते हैं। फिर ऐसे प्रोडक्ट थोड़े पुराने लगने लगते हैं और इसी वजह से ऐसे प्रोडक्ट नये रेट पर नहीं बिकते। इन्हीं प्रोडक्ट्स को रिन्यूड प्रोडक्ट कहा जाता है।
खरीदना सही है या नहीं
रिन्यूड प्रोडक्ट के बारे में आप ये सोच रहे होंगे कि भला ऐसे प्रोडक्ट खरीदने या चाहिए या नहीं। इसका जवाब है हां। असल में अमेजन एक बेहद विश्वसनीय प्लेटफॉर्म है। यहां से अगर आप कोई भी प्रोडक्ट खरीदते हैं तो उसकी अपनी एक विश्वसनीयता होती है। बताया जाता है कि रिन्यूड प्रोडक्ट आधे से भी कम कीमत पर बिकते हैं। इसीलिए आप भी रिन्यूड प्रोडक्ट को बेहद सस्ते में खरीद सकते हैं। search डेल का जो लैपटॉप सस्ते में बिक रहा है वो है लेटीट्यूड ई5470। मार्केट में इस लैपटॉप की कीमत 1.29 लाख रुपये है, पर इसे 86 फीसदी डिस्काउंट के बाद बेचा जा रहा है। इस तरह आपको यह लैपटॉप 17,899 रुपये में मिल जाएगा। अमेजन वेबसाइट पर ये लैपटॉप इतनी कम कीमत पर बिक रहा है।
ईएमआई का ऑप्शन उपलब्ध
इस लैपटॉप को खरीदने के लिए ईएमआई का भी ऑप्शन मौजूद है। ये लैपटॉप आप 855 रुपये की ईएमआई पर खरीद सकते हैं। ईएमआई पर खरीदने से आपकी जेब पर जरा भी एक्स्ट्रा भार नहीं पड़ेगा। इस लैपटॉप को खरीदने पर सेलेक्टेड बैंड कार्ड से डिस्काउंट भी लिया जा सकता है। ये डिस्काउंट 1,342 रुपये तक का है। आपके पास लैपटॉप खरीदने के बाद 7 दिनों तक का रिप्लेसमेंट ऑफर भी होगा। रिप्लेसमेंट ऑफर के तहत ये सुविधा मिलती है कि प्रोडक्ट पसंद न आने पर आप उसे रिप्लेस करा सकते हैं।