New Maruti Alto : कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी ऑल्टो हैचबैक कार को बाजार में अब एक नए कलेवर और डिजाइन के साथ उतारने जा रही है। कंपनी कार को 18 अगस्त को बाजार में उतारने जा रही है। इस कार के एक्सटीरियर व इंटीरियर में कंपनी ने कई बदलाव किए हैं। नई कार की लुक को देखने के बाद आप जरूर चाहेंगे कि इसे आप खरीदें। इस कार में इंजन और डायमेंशन को भी बदला गया है। अभी हाल ही में इस कार की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। इन तस्वीरों को देखने के बाद एकबारगी यह विश्वास नहीं होता की यही अल्टो है।
डिजाइन और लुक में सेलेरियो जैसी दिखती है
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नई ऑल्टो में अपराइट फ्रंट डिजाइन, बड़े ट्रैपेज़ॉइडल ग्रिल व स्वेप्ट-बैक हेडलाइट्स दी गयी है। फ्रंट बंपर में दो सी-आकार की क्रीज भी मौजूद हैं। डिजाइन और लुक के मामले में नई ऑल्टो नई सेलेरियो की तरह नजर आती है। पीछे की ओर से भी यह नई सेलेरियो जैसी ही दिखती है। इसकी टेललाइट पोजीशनिंग, टेलगेट आकार और यहां तक कि बम्पर एक समान ही दिखते हैं।
नए फीचर्स से सुसज्जित है यह कार
न्यू मारुति अल्टो के इंटीरियर पर नजर दौड़ाएं तो तस्वीरों में इसका डैशबोर्ड बहुत क्लीन नजर आता है। इस नई कार में 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है। यह सिस्टम एंड्रॉइड ऑटो व एप्पल कार प्ले सपोर्ट करेगा। इसमें मैनुअल एसी भी दिया गया है। ड्राइवर डिस्प्ले में स्पीडोमीटर को भी डिजिटल कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त नई कार में फ्रंट पावर विंडो, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, पावर स्टीयरिंग, स्टियरिंग माउंटेड कंट्रोल्स वह एडजस्टेबल ORVM भी दिए गये हैं।
रेनॉल्ट क्विड से हो सकता है मुकाबला
नए अवतार में उतरने जा रही ऑल्टो में एक नया 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर K10C पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 67 hp और 90 Nm जेनरेट करेगा। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) के साथ जोड़ा गया है। माना जा रहा है कि नई ऑल्टो को मौजूदा मॉडल का 796 सीसी, तीन-सिलेंडर इंजन नहीं मिलेगा। अभी की तरह नई ऑल्टो का मुकाबला भी Renault Kwid के साथ होगा।