Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Smartphone For You : ऐसा स्टाइलिश स्मार्टफोन कि ललच जाएगा आपका मन, जल्द आएगा मार्केट में, टीचर जारी…

Smartphone For You : ऐसा स्टाइलिश स्मार्टफोन कि ललच जाएगा आपका मन, जल्द आएगा मार्केट में, टीचर जारी…

Share this:

Market Update News, Foldable Smartphone, Come Soon In Market, Teaser Released : मोबाइल बनाने वाली कंपनियां रोज नए-नए स्मार्टफोन के साथ मार्केट में आती हैं, ताकि ग्राहकों को अच्छा से अच्छा ऑप्शन मिल सके। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Oppo का Find N3 जल्द चुनिंदा इंटरनेशनल मार्केट्स में लॉन्च हो सकता है। यह पिछले वर्ष लॉन्च किए गए Oppo Find N2 की जगह लेगा। Oppo ने Find N3 के टीजर में इसके जल्द लॉन्च का संकेत दिया है। यह बुक स्टाइल वाला फोल्डेबल स्मार्टफोन अगले महीने पेश किया जा सकता है।

ट्विटर पर जारी किया किया टीजर

Oppo ने इस स्मार्टफोन का ट्विटर पर टीजर पोस्ट किया है। हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया गया था कि Oppo Find N3 में 8 इंच QHD+ (2,560 x 1,440 पिक्सल) OLED इनर स्क्रीन और 6.5 इंच फुल HD (1,920 x 1,080 पिक्सल) आउटर डिस्प्ले हो सकता है। इसमें क्वालकॉम का ऑक्टाकार Snapdragon 8 Gen 2 SoC और 16 GB तक RAM और 512 GB तक स्टोरेज मिल सकती है।

32 मेगापिक्सल का सेंसर पेरिस्कोप लेंस

इसकी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 48 मेगापिक्सल का सेंसर और 32 मेगापिक्सल का सेंसर पेरिस्कोप लेंस केसाथ हो सकता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। Oppo Find N3 में 4,800 mAh की बैटरी 80 W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ होने की संभावना है।

भविष्य के मार्केट की संभावना

मार्केट रिसर्च फर्म Techarc का अनुमान है कि इस वर्ष स्मार्टफोन्स के कुल रेवेन्यू में फोल्डेबल और फ्लिप स्मार्टफोन्स की हिस्सेदारी 1.8 प्रतिशत से अधिक होगी। देश में इस वर्ष 6.35 लाख से अधिक फोल्डेबल स्मार्टफोन की बिक्री हो सकती है। सैमसंग ने पिछले वर्ष दिसंबर से देश में Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 की मैन्युफैक्चरिंग शुरू की थी। कंपनी ने बताया है कि भारत में कस्टमर्स को शुरुआत से मेड इन इंडिया Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 मिलेंगे। कंपनी के Galaxy Z Fold 5 के 256 GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 1,54,999 रुपये, 512 GB का 1,64,999 रुपये और 1 TB स्टोरेज वाले वेरिएंट का 1,84,999 रुपये है। Samsung Galaxy Z Flip 5 के 256 GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 99,999 रुपये और 512 GB का 1,09,999 रुपये है। इन स्मार्टफोन्स के लिए प्री-बुकिंग 27 जुलाई से शुरू होगी।

Share this: