Meta (मेटा) के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म WhatsApp ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महीने में इंडियन मार्केट में 14.26 लाख अकाउंट को बैन कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नया डाटा फरवरी 2022 का है। इन सभी अकाउंट्स पर कार्रवाई नए आईटी कानून के तहत हुई है। गौरतलब है कि इससे पहले WhatsApp ने जनवरी 2022 में 18.58 लाख अकाउंट बैन किए थे।
February में 233 शिकायतें
व्हाट्सएप की न्यू रिपोर्ट के मुताबिक, 1 फरवरी से 28 फरवरी के बीच 335 शिकायतें प्राप्त हुईं और 21 खातों पर कार्रवाई की गई। इस अवधि में व्हाट्सएप को कुल 194 ऐसी शिकायतें मिली थीं, जिनमें अकाउंट पर प्रतिबंध लगाने की अपील की गई थी। अन्य शिकायतें अकाउंट सिक्योरिटी, प्रोडक्ट सपोर्ट और अकाउंट सपोर्ट को लेकर थीं।
आपका अकाउंट भी हो सकता है बंद
जान लें कि व्हाट्सएप की पहले से ही कुछ प्राइवेसी पॉलिसी हैं और नए आईटी नियम के बाद कानून पहले से भी सख्त हो गए हैं। यदि आप लोगों को थोक में या स्पैम मैसेज भेजते हैं तो आपके अकाउंट को बैन किया जा सकता है। इसके अलावा हिंसा भड़काने वाले या आपत्तिजनक मैसेज भेजने पर भी आपके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।
आप भी भेज सकते हैं शिकायत
यदि आपको भी किसी WhatsApp अकाउंट को लेकर शिकायत है तो आप grievance_officer_wa@support.whatsapp.com पर अपनी शिकायत भेज सकते हैं या फिर शिकायत अधिकारी को डाक के जरिये भी शिकायत भेज सकते हैं। यूजर्स से मिली शिकायतों के अलावा व्हाट्सएप खुद भी एक्शन लेता है। उसके अपने टूल खतरनाक गतिविधियों, हिंसक कंटेंट आदि को लेकर अपने आप कार्रवाई करते हैं।