Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Stylish Electric Bike : आज से शुरू हो रही इस धांसू इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग, सिंगल चार्ज में 300 KM की रेंज

Stylish Electric Bike : आज से शुरू हो रही इस धांसू इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग, सिंगल चार्ज में 300 KM की रेंज

Share this:

New Stylish Bike For You, Launched In India, Booking From Today, Know Price : इंडियन मार्केट में युद्ध के लिए आ गई है दमदार स्टाइलिश इलेक्ट्रिक बाइक। बेंगलुरु-बेस्ड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्टअप Ultraviolette Automotive ने F77 Space Edition इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया है। 

10.3kWh बैटरी पैक

इसका डिजाइन मौजूदा F77 के समान ही है, लेकिन एक स्पेशल स्पेस इंस्पायर्ड लुक के साथ आती है। इसमें 10.3kWh बैटरी पैक मिलता है, जिसे लेकर कंपनी ने दावा किया है कि इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सिंगल चार्ज पर 307 किलोमीटर रेंज दे सकती है। इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और अलर्ट के लिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलती है और डिस्प्ले 5-इंच साइज का है। F77 Space Edition एक खास एयरोस्पेस ग्रेड एल्यूमीनियम 7075 से लैस है, जो अपने मजबूत पावर-टू-वेट रेशियो के लिए जाना जाता है और आमतौर पर एयरोस्पेस और सैन्य प्रोडक्ट्स में उपयोग होता है। Ultraviolette F77 Space Edition के केवल 10 यूनिट बनाए जाएंगे और इसकी कीमत 5.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इलेक्ट्रिक बाइक के इस स्पेशल एडिशन के लिए बुकिंग 22 अगस्त को शाम 6 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होगी।

इलेक्ट्रिक मोटर 30.2 किलोवाट

खासियतों और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो F77 Space Edition की इलेक्ट्रिक मोटर 30.2 किलोवाट (40.5 hp) की मैक्सिमम पावर और 100 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी दावा करती है कि यह केवल 2.9 सेकंड में 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और 152 किमी/घंटा की टॉप स्पीड प्राप्त कर सकती है एयरोस्पेस-ग्रेड एल्युमीनियम 7075 को जोड़ने से न केवल इसकी संरचनात्मक मजबूती बढ़ी है, बल्कि यह हल्की भी हो गई है।

Share this: