Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Summer Season Ease: आ गई गर्मी, सस्ते में लाइए यह वाटर स्प्रे कूलिंग फैन…

Summer Season Ease: आ गई गर्मी, सस्ते में लाइए यह वाटर स्प्रे कूलिंग फैन…

Share this:

For Summer Season, Water Spray Cooling Fan : गर्मी आ गई है। मौसम बदल गया है, इसलिए गर्मी से निजात पाने के लिए जरूरी हो जाता है फैन। अब बदले समय में लोग स्पेशल फैन पसंद कर रहे हैं और इसके अनुसार बाजार में उपलब्ध है यह वाटर स्प्रे कूलिंग फैन। वाटर स्प्रे कूलिंग फैन गर्मियों के दिनों में बेहतरीन ठंडक देने में सहायक होते है। इस फैन में आपको मिस्ट फंक्शन मिलता है, जो आपको पानी की हल्की ठंडी-ठंडी इतना ही नहीं ये टेंपरेचर को भी बहुत ही जल्दी कम कर देता है। यह फैन आउटडोर और इनडोर के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। यह फैन शानदार एयर डिलीवरी के बड़े साइज में मिल रहे है। आप इन फैन को अपने घर के बड़े कमरे में तो लगा ही सकते हैं। उसके साथ ही आप इनका इस्तेमाल किसी फंक्शन के समय लॉन आदि जगह में भी कर सकते हैं।

हवाई मिस्ट फैन है यह फैन वाटर

सबसे पहले हम हवाई मिस्ट फैन की बात करें, तो यह फैन 26 इंच की साइज वाला फैन है। यह फैन वाटर मिस्ट फैन है। अगर हम इसके वाटर टैंक की बात करें, तो फिर इसमें 41 लीटर की वॉटर टैंक दी गई है। इस फैन में 90 डिग्री तक का ऑटोमेटिक कवरेज मिलता है। वही, इस फैन में 2 मीटर से 15 मीटर की मिस्ट जेट डिस्टेंस मिलती है, जिसको एडजस्ट किया जा सकता है। यह जो फैन है यह मिस्ट टेंपरेचर को 3 डिग्री से लेकर 8 डिग्री तक कम करने में सहायक होता है।

मिस्ट फैन विथ स्टैंड

दूसरे फैन मिस्ट फैन विथ स्टैंड (लिमि-सिल्वर) की बात करें, तो फिर यह फैन 3 स्पीड कंट्रोल के साथ आने वाला मिस्ट फैन है। इसको बनाने के लिए एक मजबूत बॉडी का उपयोग किया जाता है। यह जो फैन है। यह फैन 26 इंच की ग्रिल के साथ आ है। यह फैन 30 इंच की साइज में उपलब्ध होगा।

वाटर पेडेस्टल मिस्ट फैन

तीसरे फैन की 7 स्टार डेकोर 26 इंच 260 वाटर पेडेस्टल मिस्ट फैन की बात करें, तो फिर यह फैन को पर्सनल यूज के लिए लिया जा सकता है। साथ ही इसको कॉमर्शियल यूज के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह फैन हवा के साथ ठंडी-ठंडी पानी की फुहार छोड़ता है। इससे जबरदस्त ठंडक का अहसास तो होता ही है, साथ ही टेंपरेचर भी कम हो जाता है।

Share this: