Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Super Bike For You : रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च कर दी Super Meteor 650, जानें इसके कमाल के फीचर्स और प्राइस

Super Bike For You : रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च कर दी Super Meteor 650, जानें इसके कमाल के फीचर्स और प्राइस

Share this:

Royal Enfield Super Meteor 650 : आपके लिए बाजार में आ गई है सुपर बाइक। शान की सवारी। रॉयल एनफील्ड ने आधिकारिक तौर पर भारत में सुपर मीटियोर 650 बाइक को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 3,48,900 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 को तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इनमें एस्ट्रल, इंटरस्टेलर और सेलेस्टियल शामिल हैं। यदि आप अभी इस बाइक के लिए ऑर्डर करते हैं तो बता दें कि रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 की डिलिवरी अगले महीने की शुरुआत में शुरू हो जाएगी। आगे जानिए इस बाइक के फीचर्स।

ये हैं कमाल के फीचर्स

सुपर मीटियोर (एसएम) 650 में इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के जैसा ही 650 सीसी ट्विन फाउंडेशन है, लेकिन इसका फ्रेम और स्विंगआर्म सभी नए हैं, जो कि लो सेंटर ऑफ ग्रेविटी के लिए अनुकूल हैं। एसएम 650 पहली रॉयल एनफील्ड बाइक है जिसमें 5-स्टेप प्रीलोड और रियर 101 मिमी ट्रेवल के साथ डुअल शॉक एब्सॉर्बर हैं। ये 120 मिमी फ्रंट ट्रेवल के साथ 43 मिमी अपसाइड-डाउन फॉर्क के अलावा शामिल हैं। इसके फ्रंट व्हील्स 19 इंच डायमीटर के हैं जबकि पिछले पहिए 16 इंच के हैं। हर पहिए में एक सिंगल डिस्क ब्रेक है जो डुअल-चैनल एसबीएस से लैस है। गौरतलब है कि सुपर मीटियोर कंपनी के दूसरे प्रोडक्ट्स से ज्यादा महंगी है। यह बाइक के कंपोनेंट्स में दिखता भी है। रॉयल एनफील्ड के नेविगेशन पॉड ट्रिपर में एलसीडी डिस्प्ले के साथ एक एनालॉग स्पीडोमीटर, नए प्लेटेड एल्यूमीनियम स्विच क्यूब और एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर हैं।

Share this: