Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Tata motor Presents : सड़कों पर जल्द दौड़ती दिखेगी अब 9 सीटर टाटा सूमो, इन गाड़ियों को देगी टक्कर

Tata motor Presents : सड़कों पर जल्द दौड़ती दिखेगी अब 9 सीटर टाटा सूमो, इन गाड़ियों को देगी टक्कर

Share this:

Automobile and technology news, Good News : टाटा सूमो का 2.0 संस्करण जल्द ही नंबर एक शक्ति के साथ बाजार में प्रवेश करने वाला है। एक शक्तिशाली इंजन के साथ ऑटो सेक्टर में परचम लहराने की उम्मीदों के साथ इसकी लांचिंग पिछले ही वर्ष होनेवाली थी, लेकिन इसका प्रोटोटाइप मॉडल पेश करने के बाद कुछ तकनीकी कारणों इसकी लांचिंग का समय बढ़ा दिया गया। बहरहाल, नई गाड़ियों के शौकीन इसका इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं, क्योंकि इसके फीचर लाजवाब रहने वाले हैं। थोड़ा और इंतजार, जब सड़कों पर दौड़ती दिखेगी 9 सीटर क्षमता वाली यह टाटा सूमो।

दिखेंगी हैरियर और नेक्सॉन की भी कुछ झलकियां

टाटा ने हाल ही में तीन नई एसयूवी पेश करने की बात की थी, जिसमें टाटा सियेरा, टाटा सफारी और टाटा सूमो का जिक्र था। टाटा मोटर्स द्वारा डिजाइन नई टाटा सूमो में आपको हैरियर और नेक्सॉन की भी कुछ झलकियां देखने को मिलेंगी। दरअसल, टाटा सूमो को X2 प्लेटफॉर्म पर बनाया गया था। टाटा सिएरा और टाटा एस्टेट ने एक ही प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया। अच्छे ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ कार को जबरदस्त पावर भी दी गई थी। यह ताकत खराब सड़कों पर भी टाटा सूमो को बहुत आसानी से चलाती है। पुरानी टाटा सूमो एक रियर व्हील ड्राइव कार थी। इसका सस्पेंशन ट्रक की तरह बनाया गया है। इसके रियर में स्किन सस्पेंशन सस्पेंशन है।

टाटा सूमो देगी महिंद्रा बोलेटोला को टक्कर

वाहन बाजार में चर्चा है कि यह अपकमिंग टाटा सूमो महिंद्रा बोलेटोला को टक्कर देगी। यह भी बता दें कि टाटा ने ऑटो एक्सपो में अपनी अपकमिंग टाटा सियेरा का इलेक्ट्रिक वर्जन पेश किया। इसलिए टाटा सूमो को भी इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, अभी तक कंपनी की ओर से कोई अधिकृत जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। सो, थोड़ा इंतजार ही सही।

Share this: