Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Tata Motors : खरीदने का मन है, तो जल्द खरीद लें टाटा की गाड़ी, इस तारीख से हो जाएंगी महंगी, फिर जेब पर…

Tata Motors : खरीदने का मन है, तो जल्द खरीद लें टाटा की गाड़ी, इस तारीख से हो जाएंगी महंगी, फिर जेब पर…

Share this:

National News Update, Mumbai, Tata Motors Cars Price Hike From 17 July 2023 : यदि आप चार पहिया वाहनों के शौकीन हैं और टाटा मोटर्स की कोई गाड़ी आपको पसंद है, तो जल्दी खरीद लेना चाहिए, क्योंकि इसी माह गाड़ियों के दाम में इजाफा होने वाला है। इसके बाद आपको अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। टाटा मोटर्स ने अपने पैसेंजर वाहनों के दाम में इजाफे का ऐलान (Tata Motors Hikes Passengers Vehicles Price) किया है। बताया गया है कि वाहनों के दाम में बढ़ोतरी का यह फैसला 17 जुलाई से प्रभावी हो जाएगा। 

कंपनी की ओर से जारी एक स्टेटमेंट में कहा गया है कि पैसेंजर वाहनों के दाम में औसतन 0.6 फीसदी की वृद्धि देखने को मिलेगी। मॉडल और वैरिएंट के हिसाब से दाम में अलग-अलग वृद्धि देखने को मिलेगी।

टाटा मोटर्स ने इनपुट लागत के असर को कम करने के लिए वाहनों के दाम में इजाफा करने का यह फैसला किया है।ऑटोमोबाइल कंपनी ने कहा है कि 16 जुलाई, 2023 तक होने वाली बुकिंग और 31 जुलाई, 2023 तक होने वाली डिलीवरी पर कीमतों में की गई यह वृद्धि लागू नहीं होगी। बता दें कि टाटा मोटर्स लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 2,26,245 वाहनों की बिक्री की है। वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में कंपनी ने 2,31,248 वाहन बेचे थे।

इन पैसेंजर वाहनों की बिक्री

टाटा मोटर्स टाटा पंच, टाटा नेक्सन और हैरियर जैसे पैसेंजर वाहनों की बिक्री करती है। इसके अलावा यह कंपनी टियागो, टिगोर, अल्ट्रोज जैसे वाहनों की बिक्री भी करती है। कंपनी ने हाल में अपनी पॉपुलर हैचबैक कार Tata Altroz का i-CNG वैरिएंट भी लॉन्च किया है। कंपनी अभी टाटा पंच के सीएजी वैरिएंट को भी लॉन्च करने की तैयारी में है। टाटा मोटर्स ने इस साल हुए ऑटो एक्सपो में इन दोनों कारों के सीएनजी वैरिएंट को पेश किया था. टाटा मोटर्स ने पंच और अल्ट्रोज में ट्विन सिलेंडर दिए हैं। इससे वाहन चालकों को ज्यादा माइलेज के साथ-साथ बूट स्पेस भी मिल जाता है। टाटा मोटर्स ने एसयूवी सेग्मेंट में सफारी और हैरियर जैसे मॉडल से अपना दबदबा कायम किया है।

Share this: