New technology, Honda foldable electric scooter , last mile mobility solution, national news, global News, amazing : क्या आपने कभी ऐसी परिकल्पना की है कि आपको अपने ऊपर सवार कर दूर-दूर तक की यात्रा कराने में सहायक स्कूटर को आप मोड़कर और अपने हाथ मे दबाकर कहीं भी ले जा सकते हैं और आवश्यकतानुसार उसका फिर उपयोग कर सकते हैं। नहीं सोचा तो आइए आपको बताते हैं। होंडा ने लास्ट माइल मोबिलिटी सॉल्यूशन के लिए एक खास इलेक्ट्रिक स्कूटर को तैयार किया है, जो दिखने में काफी छोटी है। खास बात ये है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप सूटकेस की तरह गाड़ी के अंदर रखकर कहीं भी ले जा सकते हैं।
न लाइसेंस का झंझट और न ही रजिस्ट्रेशन का चक्कर
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि आप जरूरत पड़ने पर इसे कभी भी फोल्ड करके अटैची की तरह बना सकते है। इसमें साइड स्टैंड, फूटपैग, हैंडलबार और नियमित स्कूटर की तरह एक खूली सीट मिलती है। स्कूटर में पावर देने के लिए इसमें 490 वाट का बैटरी पैक दिया गया है, जो 16एनएम की टॉर्क जेनरेट करती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 24 किलोमीटर प्रति घंटे हैं। इसके लिए आपको लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
वजन महज 19 किलोग्राम, रेंज भी 19 का
होंडा की मानें तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 19 की रेंज देने में सक्षम है। इसको पूरा चार्ज करने में कुल 3 से लेकर 4 घंटे का समय लगता है। वहीं इसको 15 एएमपी के चार्जर से कहीं भी चार्ज किया जा सकता है। इसका वजन महज 19 किलोग्राम है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर वजन के मामले में भी काफी हल्की है। इसका वजन 19 किलो है। यकीन मानिए, इसे लेकर जब आप सड़कों पर निकलेंगे, लोग देखते रह जाएंगे।