Mumbai news, New Delhi news, iPhone sale, technology : iPhone 15सीरीज का इंतजार कर रहे फैन्स के लिए इंतजार का दिन खत्म हो गया। इस सीरीज के फोन मिलने शुरू हो गए हैं। दिल्ली और मुंबई दोनों स्टोर पर सुबह 8 बजे से लोगों की लंबी कतारें देखीं गईं। मुंबई के एक स्टोर पर एक ग्राहक दूसरे राज्य से यहां आईफोन लेने आया थाएक ग्राहक दूसरे राज्य से आईफोन लेने मुंबई आया था।
17 घंटे लाइन में लगा अहमदाबाद से आया ग्राहक
मुंबई के BKC स्टोर में iPhone 15 लेने के लिए लाइन में खड़े एक व्यक्ति ने बताया कि वह एक दिन पहले दोपहर 3 बजे से आया है। उसने 17 घंटे तक लाइन में लगकर आईफोन 15 को हासिल किया। इसके लिए उसे बड़ी ही मशक्कत करनी पड़ी। वह इस फोन को लेने के लिए गुजरात के अहमदाबाद से मुंबई आया है। बताते चलें कि पहले आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग लॉन्चिंग के बाद शुरू होती थी। लेकिन इस बार पहले से ही इसके स्टॉक रेडी किए गए थे।
15 सितंबर से शुरू हुआ था ऑर्डर
Apple ने iPhone 15iPhone 15 के हैं ये वेरिएंट
के लिए प्री ऑर्डर लेने की शुरुआत 15 सितंबर से ही शुरू कर दी थी। इस दौरान कस्टमर द्वारा ऑर्डर दिए फोन को कंपनी आज से शिप शुरू कर रही है। भारत के अलावा दुनिया के 40 देशों में आज से iPhone 15 मिलना शुरू हो चुका है।
पिंक, येलो, ग्रीन, ब्लू और ब्लैक कलर में उपलब्ध
अभी हाल ही में Apple ने iPhone 15 सीरीज को लॉन्च किया था। इसमें iPhone 15, iPhone 15 प्लस, iPhone 15 प्रो और iPhone 15 प्रो मैक्स आदि शामिल हैं। iPhone 15 व iPhone 15 प्लस तीन स्टोरेज कैपेसिटी के साथ आते हैं। इनमें 128GB, 256GB, और 512 GB वेरिएंट शामिल हैं। iPhone 15 व iPhone 15 प्लस में पांच कलर ऑप्शन मिलते हैं। ये आईफोन पिंक, येलो, ग्रीन, ब्लू और ब्लैक कलर में उपलब्ध हैं।
अलग-अलग वेरिएंट की अलग-अलग कीमत
इस मोबाइल फोन की कीमत की बात करें तो 128 GB के iPhone 15 की कीमत 79,900 रुपये है, जबकि इसी स्टोरेज क्षमता वाले iPhone 15 प्लस के लिए आपको 89,900 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।128 GB के iPhone 15 प्रो की कीमत 1 लाख 34 हजार 900 रुपये से शुरू होती है, जबकि iPhone 15 प्रो मैक्स का 256 GB वेरिएंट 1 लाख, 59 हजार, 900 रुपये का है।