Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Technology : अपने स्मार्टफोन को ओवरहीटिंग से ऐसे बचाएं, नहीं तो हो सकता है बड़ा खतरा…

Technology : अपने स्मार्टफोन को ओवरहीटिंग से ऐसे बचाएं, नहीं तो हो सकता है बड़ा खतरा…

Share this:

news of our work, Protect your smartphone from overheating like this, otherwise it can be a big danger…, Smartphone, mobile phone, technology news, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : आज का दौर ऐसा हो गया है कि स्मार्टफोन के बिना 1 मिनट भी आदमी अलग नहीं रह पाता। यह सही है कि तमाम जानकारियों के लिए स्मार्टफोन यूजफुल है, लेकिन लगातार अधिक इस्तेमाल के कारण गर्मी में यह ओवरहीटिंग का शिकार होकर हमारे लिए खतरनाक भी बन जाता है। अतः यह जरूरी है कि हम अपने स्मार्टफोन को ओवरहीटिंग से बचाएं। 

गर्मी में हो जाती है अधिक हीटिंग, बैटरी में हो सकता है विस्फोट

हर एक स्मार्टफोन में थोड़ी बहुत हीटिंग होती ही है लेकिन गर्मियों के मौसम में ये समस्या कुछ ज्यादा देखने को मिलती है। अगर आपका फोन थोड़ा पुराना हो चुका है और वह ओवर हीट कर रहा है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। आपको इस मौसम में पोन का हीटिंग को जरा भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। अगर फोन ज्यादा गर्म हो जाता है तो हो सकता है कि इसकी बैटरी ब्लास्ट कर जाए और इससे आपको भारी नुकसान हो सकता है। अगर आपका भी स्मार्टफोन थोड़ी देर इस्तेमाल करने पर ओवरहीट होने लगता है तो हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। 

अपने मोबाइल को इस तरह करें ठंडा

अगर आपका स्मार्टफोन थोड़ी देर इस्तेमाल करने पर गर्म हो जाता है तो आपको अपने फोन की ब्राइटनेस को कम रखना चाहिए। गर्मियों के मौसम में ब्राइटनेस ज्यादा रखने से अक्सर फोन ओवर हीट करने लगते हैं। कई बार स्मार्टफोन में ब्लूटूथ ऑन होने पर भी फोन गर्म होने लगता है। इसलिए अगर आपका फोन ओवर हीट कर रहा है तो चेक कर लें कहीं ब्लूटूथ तो ऑन नहीं हैं। अगर जरूरी न हो तो ब्लूटूथ को हमेशा ऑफ ही रखें। 

थोड़ी देर के लिए एयर प्लेन मोड में डाल दें

अगर आपका स्मार्टफोन इस्तेमाल करते करते गर्म होने लगता है तो उसे थोड़ी देर के लिए एयर प्लेन मोड में डाल दें। नेटवर्क डिस्कनेक्ट होने के बाद फोन तेजी से ठंडा होने लगेगा। 

कई बार एक साथ कई सारी ऐप्लिकेशन जैसे, कैमरा, गैलरी, डाक्यूमेंट्स, क्रोम, यूट्यूब ओपन होने के कारण से भी फोन में गर्माहट होने लगती है। अगर फोन गर्म हो रहा है तो सभी ऐप्लिकेशन को बंद कर दें। 

अपडेट ना होने की वजह से भी हीटिंग

गर्मियों के मौसम में स्मार्टफोन सामान्य दिनों की अपेक्षा अधिक गर्म होते हैं। इसलिए जहां तक संभव हो अपने स्मार्टफोन को ठंडी जगह पर ही रखें। कई बार स्मार्टफोन के अपडेट न होने की वजह से भी ये गर्म होने लगता है। अगर आपने अपने एंड्रॉयड वर्जन को काफी दिनों से अपडेट नहीं किया है तो सॉफ्टवेयर को तुरंत अपडेट कर लें।

Share this: