National International News Update, WhatsApp Provides New Channel Feather To Give More Facilities To Users, Private Feature : पॉपुलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप अपने उपयोगकर्ताओं के लिए नई-नई सुविधाओं से संबंधित फीचर्स लेकर सामने आते रहता है। इसी कड़ी में अब एक नया फीचर सामने आया है। इसके यूजर्स भी अब ‘चैनल’ टूल (WhatsApp Channel Feature) का इस्तेमाल कर पाएंगे। व्हाट्सएप की पैरेंट कंपनी मेटा ने हाल में अपने सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम में इसी तरह की सर्विस शुरू की है। इसके जरिए कोई भी व्यक्ति अपने इंटरेस्ट वाले चैनल को सब्सक्राइब कर पाएगा और उससे जुड़े अपडेट्स हासिल कर पाएगा। यूजर्स और खासकर संगठन सरल और प्राइवेट तरीके से ज्यादा अपने सब्सक्राइबर्स तक अपने संदेश भेज पाएंगे।
कंपनी का उद्देश्य समझिए
WhatsApp ने यह सर्विस शुरू करने को लेकर कहा है, “हमारा लक्ष्य इसे दुनिया की सबसे प्राइवेट ब्रॉडकास्ट सर्विस बनाना है. यह लक्ष्य हासिल करने की शुरुआत एडमिन और फॉलोअर दोनों की निजी जानकारी को सुरक्षित रखने से होगी। किसी चैनल के एडमिन के तौर पर, आपका फोन नंबर और प्रोफाइल फोटो फॉलोअर्स को नहीं दिखाई जाएगी। इसी तरह, किसी चैनल को फॉलो करने पर उसके एडमिन या अन्य फॉलोअर्स को आपका फोन नंबर नहीं दिखेगा। आप किस चैनल को फॉलो करना चाहते हैं, यह पूरी तरह आप पर निर्भर करेगा और आपकी पसंद प्राइवेट रहेगी।”
कोलंबिया और सिंगापुर में चैनल लॉन्च
व्हाट्सएप ‘चैनल’ को अपडेट नाम से एक टैब में ला रहा है. इस टैब में आपको लोगों के स्टेटस के साथ अपने द्वारा फॉलो किए गए चैनल दिखेंगे. वहीं चैटिंग का टैब इससे अलग होगा। कंपनी ने कोलंबिया और सिंगापुर में चैनल टूल को लॉन्च किया है। कंपनी आने वाले कुछ महीनों में भारत और देशों में यह टूल लाएगी।
आसानी से सर्च कर सकते हैं ‘चैनल’
व्हाट्सएप का ‘चैनल’ टूल एक तरह से ब्रॉडकास्ट टूल के तौर पर काम करेगा। जहां एडमिन टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, स्टिकर या पोल भेज पाएंगे। कोई भी व्यक्ति फॉलो करने के लिए आसानी से चैनल सर्च करा पाएगा। इसके लिए मेटा एक डायरेक्टरी बना रही है. इसके टूल के जरिए आप स्पोर्ट्स टीम, स्थानीय अधिकारियों के अपडेट इत्यादि को ढूंढ पाएंगे. वहीं, चैट या ईमेल के जरिए भेजे गए लिंक के जरिए भी किसी चैनल से जुड़ पाएंगे।