Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Strong Response : इस स्मार्टफोन ने तो बाजार में मचा दिया धमाल, 28 घंटे में 5 लाख से अधिक यूनिट की बुकिंग

Strong Response : इस स्मार्टफोन ने तो बाजार में मचा दिया धमाल, 28 घंटे में 5 लाख से अधिक यूनिट की बुकिंग

Share this:

Smartphone Market, Samsung, More Than 5 Lakhs Booking In 28 Hours : स्मार्टफोन बनाने वाली दक्षिण कोरिया की कंपनी Samsung के प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन्स Galaxy Z Flip 5 और Z Fold 5 की एक लाख से अधिक यूनिट्स की बुकिंग्स हो गई हैं। कंपनी ने बताया है कि Galaxy Z Flip 4 और Z Fold 4 की बुकिंग की तुलना में यह 1.7 गुना अधिक है। इस स्मार्टफोन की बुकिंग शुरू होने के 28 घंटों में कंपनी ने यह आंकड़ा हासिल किया है। 

27 जुलाई से शुरू हुई थी प्री बुकिंग

सैमसंग ने 26 जुलाई को Galaxy Z Flip 5 और Z Fold 5 को लॉन्च किया था। इनके लिए प्री-बुकिंग 27 जुलाई को शुरू हुई थी। कंपनी के साउथवेस्ट एशिया के प्रेसिडेंट और CEO, J B Park ने कहा, “हम हाल ही में लॉन्च किए गए Galaxy Z Flip 5 और Z Fold 5 के लिए बहुत अच्छे रिस्पॉन्स से खुश हैं। मुझे विश्वास है कि हमारे नए डिवाइसेज से देश में हमारी पोजिशन को और मजबूत करने में सहायता मिलेगी।”

जैसा स्मार्टफोन, वैसा दाम

Samsung Galaxy Fold 5 का प्राइस 1,54,000 रुपये से 1,85,000 रुपये और Galaxy Flip 5 का 99,999 रुपये से 1,09,999 रुपये के बीच है। मार्केट रिसर्च फर्म Techarc का अनुमान है कि इस वर्ष स्मार्टफोन्स के कुल रेवेन्यू में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की हिस्सेदारी 1.8 प्रतिशत से अधिक की होगी। सैमसंग के Galaxy Z Fold 5 and Galazy Z Flip 5 की भारत में मैन्युफैक्चरिंग की जाएगी।

Share this: