WhatsApp new features, technology : वाट्सएप जल्द ही बड़ा बदलाव करने जा रहा है। इसके बाद यूजर्स कई नए फीचर्स के साथ इसका लुत्फ उठा सकेंगे। इसके साथ ही वाट्सएप चलाने का आपका अनुभव काफी हद तक बदल जाएगा। हालांकि, यह बदलाव किस स्तर और किस हद तक होगा, यह स्पष्ट नहीं हो सकेगा। इससे इतर वाट्सएप ने इसका रोडमैप तैयार कर लिया है। बस थोड़ा इंतजार करें। ऐसे हम आपको इसके कुछ संकेत जरूर देंगे, आगे पढ़िए…
अपने इंटरफेस को फिर से डिजाइन कर रही है कंपनी
दरअसल, वाट्सएप अपने इंटरफेस को फिर से डिजाइन कर रही है। इससे यूजर्स को नया लुक और फील मिलेगा। कहने का मतलब है कि यह अब जल्द ही नए रंग-रूप में नजर आने वाला है। कंपनी ऐसे भी समय-समय इंटरफेस को चेंज करती रहती है ताकि यूजर्स बोर न हो। बहरहाल, इस बदलाव के बाद यूजर्स को प्लेटफार्म पर काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। इसके लिए कंपनी इंटरफेस डिजाइन टेस्ट करने ने जुटी है।
कई फिल्टर के साथ नजर आएंगे नए फॉन्ट भी
आपको बता दें कि कंपनी द्वारा किए जाने वाले बदलाव के बाद चैटिंग के क्षेत्र में अब नए फॉन्ट नजर आएंगे, जिसमें कई सारे फिल्टर भी होंगे। यकीन मानिए वाट्सएप चलाने का और भी मजा आनेवाला है। आपको बता दें कि नए यूजर इंटरफेस में सफेद रंग का बैकग्राउंड देखने को मिलेगा। साथ ही ऊपर की तरफ हरे रंग में और एक बिल्कुल ही नए फॉन्ट में वाट्सएप भी लिखा हुआ दिखाई देगा।