Tata Nano Electric Car With Latest Modern Features : फैमिली कार निर्माण में टाटा का कोई जवाब नहीं। हम टाटा नैनो (Tata Nano) को भारतीय बाजार में भली-भांति जानते हैं। इस कार को रतन टाटा बहुत पसंद करते हैं। इसे कंपनी ने बजट सेगमेंट ग्राहकों के लिए बनाया था। लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया गया था। अब खबर आ रही है कि कंपनी अपनी इस कार को इलेक्ट्रिक अवतार (Tata Nano Electric) में पेश करने की योजना पर काम कर रही है। आपको बता दें कि बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। हालांकि आपको इलेक्ट्रिक सेगमेंट में टाटा की कई बेहतरीन कारें पहले से ही देखने को मिल जाएंगी। ऐसे में कंपनी की योजना अपनी पोर्टफोलियो को बढ़ाने की है। कंपनी टाटा नैनो इलेक्ट्रिक (Tata Nano Electric) को आकर्षक स्पोर्टी लुक के साथ बाजार में उतारना चाहती है। इसकी कई डिजिटल तस्वीरें सामने आई हैं। जो देखने मे काफी आकर्षक लग रही हैं।
पॉवरफुल बैटरी पैक
Tata Nano EV कार में आपको पॉवरफुल लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल कंपनी करने वाली है। कई रिपोर्ट्स की माने तो इस कार को दो बैटरी पैक के ऑप्शन के साथ बाजार में पेश किया जाएगा। जिसमें पहला 19 kWh का बैटरी पैक हो सकता है। इसे एक बार फुल चार्ज करके 250 Km का रेंज तक ड्राइव किया जा सकेगा। वहीं इसका दूसरा बैटरी पैक 24 kWh का होने वाला है। इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद आपको 315 Km की रेंज तक ड्राइव किया जा सकेगा।
लेटेस्ट मॉडर्न फीचर्स के साथ आएगी
Tata Nano Electric में कंपनी फ्रंट पावर विंडो, इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग, एसी, ब्लूटूथ, मल्टी-इन्फोर्मेशन डिस्प्ले और रिमोट लॉकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स उपलब्ध कराने वाली है। इसके साथ ही इसमें आपको Android Auto और Apple Carplay की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, Bluetooth और इंटरनेट कनेक्टिविटी जैसे कई आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे। इस इलेक्ट्रिक कार का लुक बहुत ही आकर्षक होने वाला है। वहीं इसमें आपको कई आधुनिक सेफ्टी फीचर्स भी मिलने वाला है। कंपनी की कार Tata Nano Electric का काफी बेसब्री से मार्केट में इंतजार किया जा रहा है।