New Delhi news: यूट्यूब यूजर्स के लिए महत्वपूर्ण सूचना। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बनने वाले वीडियो कंटेंट को लेकर टेक कंपनियां नए-नए नियम बना रही हैं। अब एआई वीडियोज के लिए यूट्यूब ने अपनी गाइडलाइंस में चेंज किया है।
नई गाइडलाइंस जारी
यूट्यूब ने एआई जेनरेटेड कंटेंट को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की है। नई गाइडलाइंस के मुताबिक कंटेंट क्रिएटर्स को बताना होगा कि उन्होंने जो वीडियो अपलोड की है वह एआई के यूज से बनाया गया है या नहीं। वहीं यूट्यब पर यूजर्स को एआई वाले किसी खास वीडियोज को हटाने के लिए अनुरोध भी कर सकेंगे यानी अगर आपको लगता है कि कोई वीडियो एआई के माध्यम से बनाया गया है और उसके साथ एआई लेबल नहीं है तो आप उसकी शिकायत कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, यूट्यूब वीडियो प्लेयर और डिस्क्रिप्शन पैनल में मुख्य लेबल जोड़ा जाएगा। इसकी मदद से पता चलेगा कि कोई कंटेंट एआई की मदद से बनाया गया है या नहीं। इसका मुख्य उद्देश्य यूजर्स को एआई जेनरेटेड कंटेंट द्वारा गुमराह होने से रोकना है।