New Delhi News: देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 07 हजार के पार चली गयी है। बुधवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 306 नये मामले सामने आये। इसके साथ ही देशभर में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 7,121 हो गयी है।
मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में छह मौतें दर्ज की गयीं। छह मौतों में से तीन केरल से, दो कर्नाटक से और एक महाराष्ट्र से दर्ज की गयी। वहीं, इस दौरान 929 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।
अगर बात राज्यों की करें, तो केरल में सबसे ज्यादा 2,223 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटे में 170 नये मामलों के साथ यहां सबसे ज्यादा नये संक्रमण मामले भी दर्ज किये गये। गुजरात में 114 नये मामले सामने आये, जिससे यहां सक्रिय संख्या 1,223 हो गयी है। दिल्ली में भी कोरोना मामलों में वृद्धि देखी गयी और सक्रिय मामले 757 तक पहुंच गये हैं।
कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या सात हजार के पार, 24 घंटे में छह की मौत

Share this:
Share this:


