Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

बेटे का शिलांग जाने का कोई कार्यक्रम नहीं था: राजा की मांसोनम ने सरेंडर नहीं बल्कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया: विपिन रघुवंशी

बेटे का शिलांग जाने का कोई कार्यक्रम नहीं था: राजा की मांसोनम ने सरेंडर नहीं बल्कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया: विपिन रघुवंशी

Share this:

Bhopal/Indore : इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की शिलांग में हत्या के बाद 17 दिन लापता रहने वाली उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी गिरफ्तार कर लिया गया है। राजा के भाई ने दावा किया है कि सोनम ने सरेंडर नहीं किया है, बल्कि गाजीपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। राजा की मां ने कहा कि राजा का शिलांग जाने का कोई कार्यक्रम नहीं था।
राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने सोमवार साफ शब्दों में कहा है कि सोनम रघुवंशी ने खुद सरेंडर नहीं किया, बल्कि उसे उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया है। विपिन रघुवंशी ने मीडिया को बताया, ह्लसोनम के भाई ने सुबह 2 बजे मुझे फोन कर बताया कि सोनम ने यूपी में सरेंडर कर दिया है, लेकिन जब मैंने यूपी पुलिस से बात की तो पता चला कि सोनम ने सरेंडर नहीं किया, बल्कि उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है।ह्व राजा के भाई विपिन ने यह भी कहा कि सोनम इस केस की मुख्य आरोपी है।
मेघालय पुलिस पर सवाल उठाते हुए विपिन ने कहा कि अभी तक परिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी नहीं भेजी गई है। परिजन ने मांग की है कि जांच में पारदर्शिता लाई जाए और आरोपित को सख्त सजा मिले। विपिन ने कहा कि यूपी और मेघालय पुलिस बोल रही है कि सोनम ने आत्मसमर्पण किया है, ये बात झूठ है और अभी सोनम आरोपी मानी नहीं गई। जब तक सोनम ये बात खुद नहीं बोलेगी तब तक हम कबूल नहीं करेंगे। दोनों (राजा और सोनम) अपनी शादी में खुश थे। दोनों परिवार बहुत खुश थे, हमें कभी नहीं लगा कि वे दुखी हैं। दोनों की मर्जी से शादी हुई थी।
इधर राजा की मां उमा ने कहा कि सोनम के मिलने की खबर मिली तो मुझे एकदम झटका लगा। जब मैंने सोनम को देखा, तो उसके शरीर पर एक भी खरोंच नहीं थी। अगर उसे किसी ने मारा या किडनैप किया होता, तो कुछ तो होता उसके साथ। मुझे बहुत बेचैनी होती है। रात को मैं अपने बेटे की फोटो के सामने बैठती हूं। मैं उससे कहती हूं, ‘जिसने भी तेरे साथ गलत किया है, उसे ढूंढ के ला बेटा।’ उन्होंने भावुक होकर कहाकि मुझे ऐसा महसूस होता है कि वह मुझसे बात करता है। राजा की मां उमा ने बताया कि हनीमून पर? शिलांग तक जाने को लेकर घर पर कोई बातचीत नहीं हुई थी। राजा ने सोनम से कहा था कि मैं अभी घूमने नहीं जा सकता। अगर जाऊंगा, तो घरवालों से पूछकर बाद में जाऊंगा। बाद में राजा ने मुझे कहा कि सोनम ने टिकट बुक कर ली है, अब मैं क्या करूं? इस पर मैंने कहा अगर टिकट कर ली है तो चले जाओ।

Share this:

Latest Updates