Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

यह धरती हमारी मां है, इस पर बसने वाले जितने भी व्यक्ति हैं सभी हैं हमारे बंधु बांधव : रवि

यह धरती हमारी मां है, इस पर बसने वाले जितने भी व्यक्ति हैं सभी हैं हमारे बंधु बांधव : रवि

Share this:

Chiraiya, motihari news : प्रखंड क्षेत्र के दीपही गांव में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से शिवाजी प्रभात शाखा में परम् पवित्र भगवा ध्वज के गुरुपूजन व गुरुदक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संचालन चिरैया खंड प्रमुख व सेवानिवृत प्रधानाध्यापक दामोदर प्रसाद ने किया। कार्यक्रम के दौरान आरएसएस के स्वयंसेवकों को सामाजिक सद्भाव के चंपारण विभाग संयोजक रवि कुमार रवि का बौद्धिक प्राप्त हुआ। इस अवसर पर श्री रवि ने स्वयंसेवकों को संघ के इतिहास व पुराने दिनों के संघर्ष को बताया। 

समाधान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा ही है

उन्होंने कहा कि आज राष्ट्र जिन परिस्थितियों से गुजर रहा है उसका समाधान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा ही है, क्योंकि प्रजातंत्र की सफलता प्रबुद्ध नागरिक के कंधों पर होती है और इस देश के नागरिकों को प्रबुद्ध बनाने का काम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने स्थापना काल 1925 से ही करते आ रही है। जनमानस में यह विचार आता है कि युग पुरुष डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार  यदि संघ की स्थापना नहीं किए होते तो आज देश की स्थिति कुछ और होती।

नैतिक विकास के बिना हम विश्व गुरु नहीं बन सकते 

 संघ अपनी शाखा के माध्यम से अपने स्वयंसेवकों के जिन गुणों को उतारना चाहती है, उसमें यह धरती हमारी मां है। इस पर बसने वाले जितने भी व्यक्ति हैं सभी हमारे बंधु बांधव हैं। इस धरती पर पेड़-पौधे, पशु पक्षी सब एकत्व भाव से हममें समाहित है। हिन्दुओं का यही परम वेदांत दर्शन भी है। संघ यह मानता है कि जब तक देश में आदर्श से प्रेरित नैतिक व्यक्तित्व की पृष्ठभूमि नहीं बनती है तबतक हम इसको पुन: विश्वगुरु के सिंहासन पर नहीं बैठा सकते है। मौके पर राकेश यादव, उत्कर्ष गौरव, मुक्ति साह, रौनक कुमार, रामबाबू यादव, रामकिशोर बैठा, टिंकू कुमार, रणधीर कुमार, चंदेश्वर पासवान, प्रमोद तिवारी, लवकुश कुमार, रवि रंजन कुमार सहित बड़ी संख्या में आरएसएस के स्वयंसेवक उपस्थित थे।

Share this:

Latest Updates