Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

जीवित्पुत्रिका (जिउतिया) पर्व का तीन दिवसीय अनुष्ठान 13 सितम्बर से 15 सितम्बर तक : आचार्य ए के मिश्रा

जीवित्पुत्रिका (जिउतिया) पर्व का तीन दिवसीय अनुष्ठान 13 सितम्बर से 15 सितम्बर तक : आचार्य ए के मिश्रा

Share this:

Ranchi news : झारखंड के जाने-माने ज्योतिषी आचार्य ए के मिश्रा ने बताया है कि तीन दिनों तक चलनेवाला संतान कामना एवं संतान हितार्थ जीवित्पुत्रिका (जिउतिया) पर्व का शुभारम्भ शनिवार 13 सितम्बर से होकर सोमवार 15 सितम्बर तक चलेगा।
उन्होंने कहा कि जिउतिया व्रत का प्रथम संयम नहाय खाय शनिवार 13 सितम्बर को है। इस दिन पूजन नियमादि हेतु सर्वोत्तम मुहूर्त प्रातः 7:05 बजे से दिवा 8:36 बजे तक है।
आचार्य जी ने बताया कि जिउतिया व्रत के निमित्त ओठगन (सरगही) एवं अन्य कुलाचार विधि रविवार 14 सितम्बर की प्रातः 5:00 बजे से पूर्व कर लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आश्विन मास कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि रविवार 14 सितम्बर को जिउतिया का व्रत एवं जीमूतवाहन पूजन है। पूजन हेतु शुभ मुहूर्त दिवा 1:14 बजे से दिवा 2:45 बजे तक एवं सर्वोत्तम मुहूर्त संध्या 5:50 बजे से रात्रि 8:45 बजे तक है।
श्री मिश्रा ने जिउतिया व्रत का पारण अश्विन मास कृष्ण पक्ष नवमी तिथि सोमवार 15 सितम्बर की प्रातः 6:28 बजे के बाद कुलाचार विधि से पूजनोपरांत किसी भी समय किया जा सकता है। आचार्य जी ने इस पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

Share this:

Latest Updates