Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

पांच लाख का इनामी सहित दो नक्सली ढेर

पांच लाख का इनामी सहित दो नक्सली ढेर

Share this:

Sukma : सुकमा जिले के कुकानार थाना क्षेत्र में बुधवार को हुए पुलिस मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी एलएसओ कमांडर सहित दो नक्सली मारे गए। मरने वालों में एक महिला नक्सली है। मुठभेड़ स्थल से बंदूक और विस्फोटक सामग्री बरामद की गयी है। इलाके में अन्य नक्सलियों की तलाश जारी है।
पुलिस अधीक्षक एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि सुकमा जिले के थाना कूकानार क्षेत्रांतर्गत डुनमपारा पुसगुन्ना के जंगली पहाड़ी इलाके में कटेकल्याण एरिया कमेटी में सक्रिय माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर आज जिला पुलिस बल एवं डीआरजी की संयुक्त पुलिस पार्टी नक्सल विरोधी सर्च अभियान में रवाना हुई थी। बुधवार दोपहर सर्च आॅपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच कई बार मुठभेड़ हुई। सुरक्षा बल के जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो नक्सलियों को मार गिराया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक पहचान के अनुसार, मारे गए नक्सलियों में से एक की पहचान पेदारास एलओएस कमांडर बमन के रूप में हुई है, जिस पर 5 लाख का इनाम घोषित था। एक महिला नक्सली का शव मिला है जिसकी पहचान की प्रक्रिया जारी है। घटनास्थल से इंसास राइफल, 12 बोर राइफल सहित अन्य हथियार, गोला-बारूद एवं विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। घटनास्थल के आसपास के घने जंगलों का लाभ उठाकर फरार हुए अन्य नक्सलियों की तलाश के लिए अतिरिक्त बलों की तैनाती कर दी गई है और सघन सर्च आॅपरेशन जारी है।

Share this:

Latest Updates