Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

51 दिनों बाद डल्लेवाल के समर्थन में बैठे 121 किसानों का अनशन समाप्त

51 दिनों बाद डल्लेवाल के समर्थन में बैठे 121 किसानों का अनशन समाप्त

Share this:

Chandigarh news : पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन रविवार को 55वें दिन भी जारी रहा। उनके समर्थन में पांच दिनों से अनशन पर बैठे 121 किसानों ने रविवार को अनशन समाप्त कर दिया। पंजाब व हरियाणा के यह किसान खुले आसमान के नीचे अनशन पर बैठे थे। इसके चलते करीब दो दर्जन किसानों की तबीयत बिगड़ गयी व खून की उल्टियां आना शुरू हो गयीं। डल्लेवाल व अन्य किसान नेताओं की अपील पर 121 किसानों ने आज दोपहर अनशन समाप्त कर दिया और उपचार करवाने के लिए राजी हो गये।

बैठक में जगजीत सिंह डल्लेवाल भी मौजूद रहेंगे

किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने रविवार को मोर्चे पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि किसानों के साथ एमएसपी व अन्य मुद्दों पर, जहां बात 18 फरवरी 2024 को समाप्त हुई थी, अब केन्द्र सरकार बिना किसी शर्त के वहीं से बातचीत शुरू करने के लिए तैयार हो गयी है। उन्होंने कहा कि किसान संगठन चाहते थे कि यह बैठक दिल्ली में की जाये। केंद्र की टीम ने कहा कि पहले दौर की बैठक चंडीगढ़ में होगी, उसके बाद अगली बैठक दिल्ली में की जायेगी। इस बैठक में जगजीत सिंह डल्लेवाल भी मौजूद रहेंगे।‌ हरियाणा पुलिस के हिसार जिले के किसानों को भेजे गये नोटिसों पर अभिमन्यु कोहाड़ ने सभी किसानों से अपील की कि वह किसी भी जांच में शामिल न हों। उनके विरूद्ध दर्ज किये गये केसों को खारिज करवाया जायेगा।

14 फरवरी को केन्द्र के साथ बैठक होगी

किसान नेता काका सिंह ने कहा कि 14 फरवरी को केन्द्र के साथ बैठक होगी। उससे पहले 13 फरवरी को धरने को एक साल पूरा हो जायेगा। यह धरने खनौरी, रतनपुरा व शम्भु बॉर्डर पर लगातार चल रही हैं। उन्होंने आगामी कार्यक्रमों के साथ 13 फरवरी को होनेवाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने का ऐलान जल्द करने की बात कही। इस आन्दोलन के दौरान 21 फरवरी को युवा किसान शुभकरण की मौत हुई थी। उसका एक साल पूरा होने पर रैली का आयोजन खनौरी में होगा या पंजाब के बठिंडा जिला स्थित शुभकरण के गांव में होगा, इसके बारे में भी जल्द फैसला किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को देशभर में ट्रैक्टर मार्च का कार्यक्रम तय हो चुका है। इसे कामयाब बनाने के लिए लगातार बैठकों का आयोजन किया जा रहा है।

Share this: