Jamshedpur news, election 2024 : जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के घाटशिला के ताम्र प्रतिभा मंच मैदान (मऊभंडार) में रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी जनसभा में केन्द्रीय मंत्री और खूंटी लोकसभा सीट के उम्मीदवार अर्जुन मुंडा ने कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार बनने के बाद आदिवासियों के हित में कई काम हुए।
झारखंड सरकार दलित विरोधी : अमर बाउरी
झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने आईएनडीआईए गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने झारखंड की गठबंधन सरकार को दलित विरोधी करार दिया। साथ ही, कहा कि उसके मंत्रिमंडल में एक भी दलित मंत्री नहीं है। अमर बाउरी ने जमशेदपुर लोकसभा सीट पर भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे आईएनडीआईए गठबंधन के प्रत्याशी पर भी गम्भीर आरोप लगाये। उन्होंने कहा कि जमशदेपुर में आईएनडीआईए अलायंस का उम्मीदवार टेंडर मैनेज करनेवाले और कमीशनखोरों के सरगना हैं।
जमशेदपुर लोकसभा सीट के उम्मीदवार विद्युत वरण महतो ने कहा कि उन्होंने हमेशा अपने क्षेत्र की आवाज संसद में उठायी है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता कान खोल कर सुन लें कि संसद में मैंने एनएच का मुद्दा भी उठाया। सुदेश महतो ने कहा कि एनडीए की सरकार जो कहती है, वह करती है। गरीबों के हित की बात एनडीए की सरकार ही करती है।