Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

ASAM : डिब्रूगढ़ जिले में जहरीला मशरूम खाकर 8 लोग हुए बीमार, इनमें 4 लोगों ने गंवा दी जान

Share this:

Asam (असम) के डिब्रूगढ़ जिले में पिछले सप्ताह जहरीला मशरूम खाने के कारण बीमार हुए आठ लोगों में से चार लोगों की असम चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल (एएमसीएच) में 11 अप्रैल को इलाज के दौरान मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान 35 वर्षीय रीमा कर्माकर, उनका 10 वर्षीय बेटा अजय कर्माकार, 32 वर्षीय जानकी प्रजा और 12 वर्षीय चयनिका कर्माकर के रूप में की गई है।

0.09287500 1582553757 mushrooms

खाने के बाद 8 लोगों के पेट में हुआ दर्द

जिला अधिकारी ने बताया कि चाय बगान में काम करने वाली महिलाओं के समूह ने चराइदेव जिले के सोनारी कस्बे स्थित एस्टेट में उगे मशरूम को घर ले जाकर पकाया था और अपने बच्चों के साथ खाया था। 

उन्होंने बताया कि कुछ ही समय बाद ही इनमें से आठ लोगों ने पेट दर्द की शिकायत की जिसके बाद उन्हें छह अप्रैल को चराइदेव सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उन्हें एएमसीएच रेफर कर दिया।

Share this: