New Delhi news : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से नयी दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज ने राहुल गांधी की कथित गलत बयानबाजी को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को नोटिस दी है। बांसुरी स्वराज ने लोकसभा अध्यक्ष को राहुल गांधी के गलत बयानों को उल्लेखित करते हुए 115 के तहत नोटिस दी है और उन पर कार्रवाई करने की मांग की है। भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने मीडिया को बताया कि कल विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सदन में बहुत सारे तथ्यहीन और अनुचित बयान दिये थे। राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना के तहत कोई मुआवजा नहीं दिये जाने का बयान दिया था, जो पूरी तरह गलत है। राहुल गांधी ने किसानों को एमएसपी नहीं देना का दावा किया था, जो पूरी तरह गलत है। मोदी सरकार ने तो कुछ फसलों में एमएसपी 100 प्रतिशत से भी ज्यादा बढ़ा दी है। साफ है लोकसभा में विपक्ष के नेता ने यहे सारे झूठे बयान जान-बूझ कर सदन को गुमराह करने के लिए दिये। भाजपा सरकार ने कभी भी किसी भी किसान को आतंकवादी नहीं कहा।
राहुल गांधी के लोकसभा में दिये गये बयान पर बांसुरी स्वराज ने दी नोटिस
Share this:
Share this: