Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

पैगंबर पर टिप्पणी करने वाली नूपुर शर्मा को बंगाल पुलिस ने भेजा समन, 20 जून को पेश होने को कहा

पैगंबर पर टिप्पणी करने वाली नूपुर शर्मा को बंगाल पुलिस ने भेजा समन, 20 जून को पेश होने को कहा

Share this:

पैगंबर मोहम्मद (prophet Mohammed) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को पश्चिम बंगाल पुलिस ने समन भेजा है। उन्हें 20 जून को कोलकाता जिले के नारकेलडांगा थाने में पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया है। नूपुर शर्मा के खिलाफ कोलकाता के अलावा पूर्व मेदनीपुर के कांथी थाने में भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। कोलकाता पुलिस के एक सूत्र ने सोमवार को बताया कि नूपुर शर्मा को समन भेजा गया है और 20 जून को कोलकाता के नारकेलडांगा थाने में हाजिर होने को कहा गया है। यह समन नूपुर शर्मा के दिल्ली स्थित आवास पर भेजा गया है।

राज्य के कोने कोने में हो रहे हैं प्रदर्शन

पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी को लेकर पिछले सप्ताह गुरुवार से ही राज्यभर में मुस्लिम समुदाय का प्रदर्शन शुरू हुआ है। पिछले पांच दिनों से लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। रविवार को नदिया में तोड़फोड़, आगजनी और हिंसा हुई थी जबकि सोमवार को भी उत्तर 24 परगना के बारासात में रेल रोककर तोड़फोड़ की गई। अल्पसंख्यकों के इस हिंसक प्रदर्शन और सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुंचाने के खिलाफ व्यवसायियों के संगठन ने 72 घंटे के बंद का आह्वान किया है।

Share this: