होम

वीडियो

वेब स्टोरी

छत्तीसगढ़ : गौ सेवक साधराम हत्याकांड में आतंकी कनेक्शन, आईजी ने की पुष्टि

eeccd1d5 5bf6 4333 b7e5 0c1765ba7431

Share this:

Chattisgarh news : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित साधराम हत्याकांड में पुलिस को नये सबूत मिले हैं। इसमें आतंकी कनेक्शन होने की जानकारी सामने आयी है। कवर्धा के लालपुर में 20-21 जनवरी 2024 की रात गो सेवक साधराम यादव की छह आरोपितों ने गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी थी। राजनांदगांव रेंज के आईजी दीपक झा ने कहा कि इस मामले में आतंकी संगठन की गतिविधियों का सबूत मिला है। पूरे मामले की जांच करायी जा रही है। इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित छह आरोपितों को पकड़ा है।

पुलिस ने आरोपितों के मोबाइल फोन को फारेंसिक जांच के लिए भेजा था। एक टूटे मोबाइल में पुलिस को संदिग्ध वदीर्धारियों की फोटो और वीडियो मिली है। राजनांदगांव रेंज के आईजी दीपक झा ने इस बात की पुष्टि की है। मामले की जांच एनआईए भी कर रही है।

कवर्धा (कबीरधाम) के एसपी अभिषेक पल्लव ने शुक्रवार को बताया कि फोन की फॉरेंसिक रिपोर्ट में पता चला है कि आरोपितों ने कश्मीर के कुख्यात संदिग्ध वदीर्धारी लोगों से बातचीत की थी। उनके फोटो और वीडियो भी मिले हैं। संदिग्ध लोगों के साथ आरोपित लगातार संपर्क में थे और देशद्रोही बातें की जा रही थीं। कहीं न कहीं इनके आतंकियों के स्लीपर सेल के तौर पर काम करने की बात सामने आ रही है। आरोपित लगातार कश्मीर, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और केरल भी घूम रहे थे। इस दौरान आरोपित एंटी नेशनल एलिमेंट के कॉन्टैक्ट में थे। अभी और जानकारी सामने आयेंगी। इससे जुड़े कई सबूत भी मिले हैं। कोर्ट में 17 जुलाई से पहले चालान पेश किया जायेगा। हत्या और आतंकी हमले के एंगल को लेकर जांच की जा रही है। पुलिस साधराम हत्याकांड में पहले ही आतंकी गतिविधियों की संलिप्तता पाये जाने पर धारा 16 यूएपीए के अंतर्गत अपराध दर्ज कर चुकी है। राजनांदगांव रेंज के आईजी दीपक झा ने कहा कि इस मामले में आतंकी संगठन की गतिविधियों का सबूत मिला है। पूरे मामले की जांच करायी जा रही है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates