Chiraiya, motihari news: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कपूरपकड़ी पंचायत के चमही एवं रूपहारा पंचायत के रूपहरा गांव में बनने वाले हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का शनिवार को क्षेत्रीय विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता ने शिलान्यास किया। उन्होंने शुभ मुहूर्त में पूरे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ नारियल फोड़कर निर्माण की आधारशिला रखी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया मनीष कुमार उर्फ भुलावन सिंह ने की। इस अवसर पर विधायक श्री गुप्ता ने कहा कि एक वेलनेस सेंटर के निर्माण में 75 लाख रुपए की लागत आएगी। क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने को लेकर वे लगातार प्रयास कर रहे हैं। मौके पर भाजपा नेता सूर्य नारायण प्रसाद, जिला महामंत्री राकेश यादव, मंडल अध्यक्ष शिकारगंज गांधी यादव, मंडल महामंत्री अनिल कुमार बैठा, संजय सिंह, अंशु सिंह, संजय प्रसाद, संदीप कुमार, चुनचुन सिंह, अरविंद सिंह, राजेश कुमार, जितेंद्र सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
चिरैया विधायक ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का किया शिलान्यास, इतने की लागत से होगा निर्माण
Share this:
Share this: