National News Update, West Bengal Kolkata, ED Notice To Abhishek Banerjee : तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 13 सितंबर को पेश होने के लिए नोटिस भेजा है। इसकी जानकारी खुद बनर्जी ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर दी है। दरअसल, इसी दिन विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की समन्वय समिति की पहली बैठक भी होने वाली है। बनर्जी विपक्षी गठबंधन के समन्वय समिति के सदस्य हैं। इसे लेकर उन्होंने पीएम मोदी पर परोक्ष रूप से हमला बोला।
इसी दिन है इंडिया गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक
अभिषेक बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, “विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन की समन्वय समिति की पहली बैठक 13 सितंबर को दिल्ली में होने जा रही है, मैं भी इस समिति का सदस्य हूं, लेकिन ईडी ने समन जारी कर इसी दिन मुझे पेश होने के लिए कहा है। कोई मदद नहीं कर सकता, लेकिन 56 इंच की छाती वाले मॉडल की कायरता पर आश्चर्य होता है।” मवेशी तस्करी और कोयला घोटाला मामले में ईडी अभिषेक बनर्जी को कई बार तलब कर चुकी है।