Jammu news : जिला कठुआ की पहाड़ी तहसील बिलावर के बदनोता में हुए आतंकी हमले के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने कठुआ शहर के मुखर्जी चौक में केन्द्र सरकार का पुतला जला कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने केन्द्र सरकार के गृहमंत्री से इस्तीफा की मांग करते हुए इसे सुरक्षा में पूरी तरह से चूक बताया है।
मंगलवार को कठुआ कांग्रेस कमेटी ने शहर के मुखर्जी चौक में केन्द्र सरकार और एलजी सरकार का पुतला जला कर जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस बीच आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों को नमन किया और वीर जवान अमर रहे के नारे लगाये।
जम्मू कश्मीर में आतंकी वारदातों में इजाफा हुआ
कांग्रेस पार्टी युवा नेता राबिन शर्मा ने कहा कि पिछले दो महीने से जम्मू कश्मीर में आतंकी वारदातों में इजाफा हुआ है, लेकिन केन्द्र सरकार की ओर से कोई भी कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा आर्मी की शहादत पर वोट बैंक की राजनीति करती है, लेकिन दूसरी तरफ आतंकवाद का सफाया करना में विफल है और आये दिन देश के जवान शहीद हो रहे हैं। कांग्रेस नेता विशु अंडोत्रा, नरेंद्र खजूरिया, परमजीत सिंह पम्मा, पवन शर्मा सहित अन्यों ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले जम्मू कश्मीर के जिला कठुआ को अमन शांति के मिसाल के तौर पर जाना जाता था, लेकिन जब से भाजपा सरकार आयी है, तब से आतंकवाद का साया कठुआ में भी पड़ गया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार आतंकवाद का सफाया करने में विफल साबित हो रही है। सीमा पार से आतंकी आकर यहां दहशत फैलाते हैं और हमारे जवानों को शहीद करते हैं। ऐसा कब तक चलेगा, यह और बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर पांच जवानों की शहादत के बाद देश के गृहमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।