Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

पोस्टल बैलेट से शुरू होगी मतगणना, 9:30 बजे आयेगा पहला रुझान

पोस्टल बैलेट से शुरू होगी मतगणना, 9:30 बजे आयेगा पहला रुझान

Share this:

Ranchi News: झारखंड विधानसभा चुनाव में 23 नवम्बर को होनेवाली मतगणना के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने व्यापक प्रबंध किये हैं। सबसे पहले सुबह आठ बजे पोस्टल बैलेट की गिनती होगी, जो विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कई राउंड में होगी। इसके बाद ईवीएम में बंद मतों की गिनती की जायेगी। चुनाव परिणाम का पहला रुझान सुबह 9:30 बजे से आने लगेंगे। सबसे पहले तोरपा और सबसे आखिर में चतरा विधानसभा सीट का रिजल्ट आयेगा।

कितने राउंड तक चलेगी गिनती

पोस्टल बैलेट और ईवीएम के वोटों की गिनती के लिए अलग-अलग हॉल बनाये गये हैं। तोरपा में सबसे कम 13 राउंड और चतरा में सबसे अधिक 27 राउंड की गिनती होगी। इसी तरह से राजमहल में 20 राउंड, बोरियो में 20, बरहेट में 20, लिट्टीपाड़ा में 14, पाकुड़ में 20, महेशपुर में 16, शिकारीपाड़ा में 19, दुमका में 21, जामा में 20, जरमुंडी में 22, नाला में 24, जामताड़ा में 19 राउंड में गिनती सम्पन्न करायी जायेगी।
इसी प्रकार मधुपुर में 23 राउंड में मतगणना होगी। साथ ही, सारठ में 18, देवघर में 22, पोडैयाहाट में 24, गोड्डा में 25, महागामा में 23, कोडरमा में 22, बरकट्ठा में 23, बरही में 20, मांडू में 22, हजारीबाग में 21, बड़कागांव में 23, रामगढ़ में 21, सिमरिया में 24, चतरा में 27, धनबाद में 24, बगोदर में 23 राउंड में गिनती होगी। साथ ही, जमुआ में 23, गांडेय में 21, गिरिडीह में 21, डुमरी में 21, गोमिया में 18, बेरमो में 18, बोकारो में 24, चंदनकियारी में 15, सिंदरी में 20 राउंड में गिनती करायी जायेगी। निरसा में 20, धनबाद में 20, झरिया में 17, टुंडी में 19, बाघमारा में 17, बहरागोड़ा में 19, घाटशिला में 20, पोटका में 21, जुगसलाई में 20, जमशेदपुर पूर्वी में 21 राउंड में होगी।
इसी तरह जमशेदपुर पश्चिम में 22, ईचागढ़ में 17, सरायकेला में 15, खरसांवा में 15, चाईबासा में 21, मझगांव में 20, जगन्नाथपुर में 17, मनोहरपुर में 19, चक्रधरपुर में 17, तमाड़ में 19, सिल्ली में 18 ,खिजरी में 21, रांची में 19, हटिया में 23, कांके में 22, मांडर में 20, तोरपा में 13, खूंटी में 15, सिसई में 19, गुमला में 18, विशुनपुर में 20, सिमडेगा में 22, कोलेबिरा में 20, लोहरदगा में 18, मनिका में 21, लातेहार में 23, पांकी में 19, डालटेनगंज में 20, बिश्रामपुर में 19, छतरपुर में 19, हुसैनाबाद में 19, गढ़वा 23 और भवनाथपुर में 23 राउंड में मतों की गिनती होगी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने शुक्रवार को बताया कि मतों की गितनी की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। मतगणना केन्द्रों पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गये हैं।

दोनों पक्षों को सता में वापसी की उम्मीद

राज्य में 81 सीटों के लिए दो चरणों के मतदान में कुल 1211 प्रत्याशियों की की किस्मत ईवीएम में कैद है। हालांकि, झारखंड में पहली बार ऐसा है कि सत्ता में वापसी को लेकर इंडी और एनडीए गठबंधन में उत्साह है। दोनों को सत्ता में वापसी की उम्मीद है। दोनों ओर से दावे-प्रतिदावे का दौर जारी है।

Share this: