होम

वीडियो

वेब स्टोरी

मनी लांड्रिंग मामले में ईडी ने कोलकाता में कई जगहों पर की छापेमारी

ec34d97a d47c 41a0 95f3 b3c05a0ceec9

Share this:

Kolkata news : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोलकाता में कई जगहों पर शनिवार को 2021 के मनी लांड्रिंग मामले में छापेमारी की। पहले इस मामले की जांच सीबीआई कर रही थी। सूत्रों ने बताया कि मनी लांड्रिंग से सम्बन्धित मामले में जो छापेमारी की गयी है, उसके तार विदेशों से भी जुड़े हैं। शहर में आठ अलग-अलग स्थानों पर समानांतर छापेमारी और तलाशी अभियान चलाये जा रहे हैं, जिसमें न्यू अलीपुर, जोधपुर पार्क स्थित साउथ सिटी आवासीय परिसर, लेक टाउन और जादवपुर भी शामिल है।

मनी कलेक्शन कर विदेशों में ट्रांसफर किये गये थे

ईडी की टीमों को केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के जवान सुरक्षा दे रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि मामले में मुख्य आरोप विभिन्न मल्टी-लेवल मार्केटिंग योजनाओं के तहत अवैध रूप से सार्वजनिक जमा राशि इकट्ठा करने से सम्बन्धित है। सारदा समूह और रोज वैली समूह जैसे पोंजी घोटाले के मामलों में ऐसे ही मनी कलेक्शन कर विदेशों में ट्रांसफर किये गये थे। सूत्रों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के अलावा ओड़िशा, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली जैसे राज्यों में भी इस तरह से वसूली की गयी है। इन राज्यों के विभिन्न शहरों में आॅपरेटरों के दफ्तरों और एजेंटों के नेटवर्क फैले हुए हैं। इस मामले में वित्तीय संलिप्तता हजारों करोड़ रुपये की है। केन्द्रीय प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों ने बताया कि जिन जगहों पर छापेमारी की गयी है, वहां से कई महत्त्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किये गये हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates