Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Global Buddhism Summit : PM मोदी बोले, बुद्ध से प्रभावित होकर विश्व कल्याण के लिए भारत कर रहा नई पहल

Global Buddhism Summit : PM मोदी बोले, बुद्ध से प्रभावित होकर विश्व कल्याण के लिए भारत कर रहा नई पहल

Share this:

National New Update, New Delhi, Buddhism Summit, PM Modi Address : दिल्ली में हो रहे वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे। दो दिवसीय शिखर सम्मेलन संस्कृति मंत्रालय और अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ मिलकर कर रहे हैं। उद्घाटन के दौरान PM मोदी ने कहा कि गौतम बुद्ध की शिक्षाओं ने सदियों से अनगिनत लोगों को प्रभावित किया है। इनसे प्रेरित होकर भारत विश्व कल्याण के लिए नई पहल कर रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने और जो कहा…

  1. इस धरती की परंपरा है- अतिथि देवो भव यानी अतिथि हमारे लिए देवता के समान होते हैं लेकिन भगवान बुद्ध के विचारों को जीने वाले इतने व्यक्तित्व जब हमारे सामने हों तो साक्षात बुद्ध की उपस्थिति का एहसास होता है।
  2. बुद्ध व्यक्ति से आगे बढ़कर एक बोध हैं। स्वरूप से आगे बढ़कर एक सोच हैं। चित्रण से आगे बढ़कर एक चेतना हैं और बुद्ध की ये चेतना चिरंतर है, निरंतर है। यह सोच शाश्वत है, ये बोध कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है।
  3. अमृतकाल में भारत के पास अपने भविष्य के लिए बड़े लक्ष्य भी हैं और विश्व कल्याण के नए संकल्प भी हैं। भारत ने दुनिया में नई पहल की हैं और इसमें हमारी बहुत बड़ी प्रेरणा भगवान बुद्ध हैं।
  4. हमें दुनिया को सुखी बनाना है तो स्व से निकलकर संसार, संकुचित सोच छोड़ना और समग्रता का बुद्ध मंत्र ही एकमात्र रास्ता है। आज ये समय की मांग है कि हर व्यक्ति की, हर देश की प्राथमिकता देशहित के साथ ही दुनिया का हित भी हो।

30 देशों के प्रतिनिधि हो रहे शामिल

20-21 अप्रैल को राजधानी के अशोक होटल में होने वाले सम्मेलन शुरू हो चुका है। इसमें लगभग 30 देशों के प्रतिनिधि और विदेशों के लगभग 180 प्रतिनिधि और भारतीय बौद्ध संगठनों के 150 प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं।

गौरतलब है कि बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा सम्मेलन में शामिल होने बुधवार को ही दिल्ली पहुंच गए थे।

Share this: