Mumbai news : मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई जिलों में हो रही भारी बारिश ने मंत्री अनिल पाटिल सहित सात विधायकों को आखिर रेलवे पटरी पर चलने के लिए मजबूर कर दिया। यह सभी नागपुर से मुंबई वर्षाकालीन सत्र में शामिल होने के लिए आ रहे थे। रविवार को रात में इन विधायकों और मंत्री ने विदर्भ एक्सप्रेस और दुरांतो एक्सप्रेस से अपने सफर की शुरुआत की थी। लेकिन, रविवार रात से शुरू हो बारिश की वजह से कई जगह रेल पटरी पानी में डूब गयींं। इससे पुणे से मुंबई जानेवाली छह ट्रेनें रद्द कर दी गयींं और विदर्भ एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस कई घंटों से एक ही जगह खड़ी रहीं। इससे परेशान मंत्री अनिल पाटिल सहित सात विधायक अपने सहायकों सहित ट्रेन से उतर गये और रेलवे ट्रैक पर काफी दूर चलने के बाद सडक मार्ग से किसी तरह मुंबई पहुंचे। हालांकि, आज बारिश की वजह से विधानसभा का कामकाज एक बजे ही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया।
भारी बारिश ने मंत्री सहित सात विधायकों को रेलवे पटरी पर चलने को किया मजबूर
Share this:
Share this: