होम

वीडियो

वेब स्टोरी

काम की खबर : मुहर्रम जुलूस को लेकर आज रांची में गाड़ियों की नो एंट्री, जान लें पूरा रूट चार्ट

835f09df 59a4 4b32 9eaa 1f0a74b96f97

Share this:

Ranchi news : मुहर्रम को लेकर 17 जुलाई को राजधानी रांची के विभिन्न अखाड़ों से जुलूस निकाला जायेगा, जिसे लेकर रांची ट्रैफिक एसपी कार्यालय से सूचना जारी की गयी है। इसमें 17 जुलाई को सुबह 10 बजे से निजी एवं यात्री वाहनों का परिचालन जुलूस की समाप्ति तक बंद रहेगा। जारी सूचना में रांची शहर के अन्य मार्गों में मुहर्रम जुलूस के अवसर पर यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट करने की बात लिखी है।

ट्रैफिक रूट में बदलाव

✓ किशोरी यादव चौक से अपर बाजार, महाबीर मंदिर चौक होकर शहीद चौक के तरफ सामान्य वाहनों का परिचालन बन्द रहेगा।

✓ शहीद चौक से अपर बाजार, महाबीर मंदिर चौक के तरफ सामान्य वाहनों का परिचालन बन्द रहेगा।

✓सुभाष चौक से अपर बाजार महावीर मंदिर के तरफ सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

✓कचहरी चौक से शहीद चौक, अल्बर्ट एक्का चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

✓ चडरी तलाब से अल्बर्ट एक्का चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

✓ प्लाजा चौक से अल्बर्ट एक्का चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

✓पुरूलिया रोड से सर्जना चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

✓एसएन गागुंली रोड/विष्णु गली/बुद्यिया गली एवं राधेश्याम गली से मेन रोड आने वाली सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

✓सुजाता चौक से मेन रोड के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

✓ उल हाउस के पास से मेन रोड के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

✓कर्बला चौक से रतन पीपी कंपाउंड चौक आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

✓कडरू से रेडिशन ब्लू होटल होकर मेन रोड आनेवाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

✓कमाण्डेंट आवास मोड़ से राजेन्द्र चौक आनेवाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

✓ मेकॉन चौक से राजेन्द्र चौक आनेवाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

✓तुलसी चौक से अम्बेदकर चौक आनेवाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

Share this:




Related Updates


Latest Updates