Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

प्रधानमंत्री आज जायेंगे जम्मू-कश्मीर, 21 को योग दिवस समारोह में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री आज जायेंगे जम्मू-कश्मीर, 21 को योग दिवस समारोह में होंगे शामिल

Share this:

New Delhi news : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी योग दिवस समारोह में शामिल होने के लिए 20 और 21 जून को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर में 1,500 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 84 प्रमुख विकासात्मक परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार 21 जून को सुबह करीब 6.30 बजे प्रधानमंत्री श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र (एसकेआईसीसी) में 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर सभा को सम्बोधित करेंगे और उसके बाद सामान्य योग प्रोटोकॉल (सीवाईपी) योग सत्र में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री 20 जून को शाम करीब 06 बजे श्रीनगर के एसकेआईसीसी में ‘एम्पावरिंग यूथ, ट्रांसफॉर्मिंंग जेएंडके‘ कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वह कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में 1800 करोड़ रुपये की प्रतिस्पर्धात्मकता सुधार परियोजना (जेकेसीआईपी) भी लॉन्च करेंगे।

यह भी पढ़े : इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, यूपी में हो रही बंपर बहाली, इस तारीख तक

आयोजन स्थल पर चारों ओर बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा 

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में होने वाले मुख्य समारोह से पहले बुधवार को कश्मीर घाटी में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। मोदी गुरुवार को कश्मीर का दौरा करेंगे। वह शुक्रवार को सुबह प्रसिद्ध डल झील के किनारे एसकेआईसीसी में मुख्य अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि मुख्य समारोह से पहले शहर और घाटी में कई जगहों पर योग कार्यक्रम आयोजित किये गये। उन्होंने बताया कि यहां लाल चौक शहर के केंद्र में प्रतिष्ठित घंटाघर के पास एक योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में छात्रों के एक समूह ने विभिन्न योग आसन किये। यहां एसकेआईसीसी में भी एक योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि दसवें आईवाईडी के जश्न के उपलक्ष्य में घाटी में कई जगहों पर इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किये गये। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे के लिए सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गयी है।

Share this: