Jaipur news : राजस्थान में जयपुर शहर के विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में गुरुवार की मध्यरात्रि को हुई भारी बारिश के कारण सड़क किनारे बने बेसमेंट में बारिश का पानी भर जाने और छत गिरने से तीन लोगों की डूबने से मौत हो गयी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सिविल डिफेंस की टीम ने बेसमेंट से पानी को बाहर निकालने के लिए पम्प लगाया, लेकिन तब तक तीनों की बारिश के पानी में डूबने से मौत हो गयी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में तीन व्यक्तियों की मृत्यु पर शोक प्रकट करते हुए प्रत्येक के आश्रित को 05-05 लाख रुपये की आर्थिक सहायता जारी की है।
आधी रात को हुई घटना
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अमित कुमार ने गुरुवार को मीडियाकर्मियों को बताया कि विश्वकर्मा थाना इलाके के रोड नंबर-7 ब्रज नगर में बुधवार-गुरुवार की मध्यरात्रि को हुई भारी वर्षा के कारण सड़क किनारे बने बेसमेंट में बारिश का पानी भर जाने से पूर्वी (8), पूजा (19) और कमल (23) की मौत हो गयी। तीनों बिहार के आरा के रहनेवाले थे। मौके पर पहुंची सिविल डिफेंस और स्टेट डिजास्टर रेस्क्यू फोर्स (एसडीआरएफ) की टीम ने छह घंटे तक चले रेस्क्यू आॅपरेशन के बाद गुरुवार दोपहर साढ़े 12 बजे तीनों के शवों को बाहर निकाला। वहीं, काफी मशक्कत के बाद एक व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।