होम

वीडियो

वेब स्टोरी

जम्मू संभाग में हाई अलर्ट, राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे स्कूलों को बंद करने के आदेश

IMG 20240725 WA0007

Share this:

Jammu news : जम्मू-कश्मीर के पड़ोसी राज्य पंजाब के पठानकोट जिला के पैंगोली क्षेत्र में सात संदिग्ध देखे जाने के बाद जम्मू कश्मीर की सीमाओं पर सुरक्षा बल की तैनाती बढ़ा दी गयी है। पंजाब से लगती सीमा लखनपुर, बसौहली, नगरी सहित अन्य क्षेत्रों में सुरक्षा चौकस कर दी गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ अन्य सुरक्षाबलों की तैनाती सीमांत क्षेत्रों में बढ़ायी गयी है। इन संदिग्धों की सूचना के आधार पर यूटी प्रशासन ने राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे स्कूलों को भी बंद करने के आदेश जारी किये हैं।

प्रशासन ने आर्मी स्कूल जंगलोट, आर्मी स्कूल सांबा, केंद्रीय विद्यालय सांबा और कठुआ, आर्मी स्कूल रत्नुचक, आर्मी स्कूल कालूचक समेत जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है। सेना और केन्द्रीय विद्यालय स्कूलों को बंद करने का यह निर्णय अस्थायी है और स्थिति सामान्य होते ही स्कूल फिर से खोल दिये जायेंगे। फिलहाल, प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए हर सम्भव कदम उठा रहे हैं। 

Share this:




Related Updates


Latest Updates