होम

वीडियो

वेब स्टोरी

शपथ के साथ लोक सभा सदस्यों ने लगाये नारे, औवेसी बोले जय फलिस्तीन

b409f9fb 39e8 4f6c a454 03c9cdf94234

Share this:

New Delhi news : लोकसभा में मंगलवार को कई सदस्यों ने शपथ ग्रहण की। शपथ लेने के दौरान सदस्यों के अलग-अलग अंदाज और बयान भी दिखाई दिये। हैदराबाद से सांसद असद्दुदीन औवेसी ने जय फलिस्तीन का नारा लगा दिया, जिस पर कई सदस्यों ने आपत्ति जतायी। औवेसी ने शपथ के बाद जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फलिस्तीन के नारे लगाये। इस पर कुछ सदस्यों ने आपत्ति जतयी। इस पर संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि शपथ ग्रहण में दूसरे देश के नारे लगाने के विषय में विचार किया जायेगा और देखा जायेगा कि यह सही है या नहीं।

आज राहुल गांधी ने भी लोक सभा सदस्य की शपथ ली। उन्होंने अपनी शपथ के दौरान हाथ में संविधान पकड़ा हुआ था। अंत में उन्होंने जय हिन्द और जय संविधान का नारा लगाया।

इस तरह के नारे लगाने से बचना चाहिए

प्रोटेम स्पीकर भर्तुहरि महताब ने इस बात को स्पष्ट किया कि शपथ के अलावा सदस्यों की कही कोई बात रिकॉर्ड में नहीं जायेगी। उन्होंने कहा कि इस तरह के नारे लगाने से बचना चाहिए। भाजपा नेत्री एवं अभिनेत्री हेमा मीलिनी ने अपनी शपथ की शुरुआत राधे-राधे से की और अंत में जय श्री कृष्ण, जय श्री राधारमण, जय भारत माता का नारा लगाया। फतेहपुर सिकरी से सांसद राजकुमार चाहर ने गिरिराज महाराज की जय कहा। फिरोजाबाद से अक्षय यादव और अन्य समाजवादी पार्टी नेताओं ने नेता जी अमर रहें और जय समाजवाद, जय भीम कहा। समाजवादी पार्टी से ही डिम्मल यादव ने जय हिन्द, जय संविधान, जय समाजवाद कहा। सपा सांसद आनन्द भदौरिया ने अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाये।

भाजपा सांसद ने जय हिन्दू राष्ट्र और जय भारत का नारा लगाया

छत्रपाल सिंह गंगवार बरेली से भाजपा सांसद ने जय हिन्दू राष्ट्र और जय भारत का नारा लगाया। उनके इस नारे पर विपक्ष के नेताओं ने आपत्ति जतायी और कहा कि यह संविधान विरोधी है। गोरखपुर से सांसद रवीन्द्र शुक्ला उर्फ रविकिशन ने गुरु गोरक्षनाथ महाराज की जय, ॐ नम: पार्वती पतये, हर-हर महादेव के नारे लगाये और कहा जय भोजपुरी।

मेरठ से सांसद अरुण गोविल ने संस्कृत में शपथ ली और अंत में जयश्रीराम और जय भारत के नारे लगाये। गाजियाबाद से सांसद अतुल गर्ग ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिंदाबाद, दीनदयाल उपाध्याय जिंदाबाद, अटल बिहारी वाजपेयी, नरेन्द्र मोदी और डॉ. हेडगेवार जिंदाबाद का नारा लगाया।

Share this:




Related Updates


Latest Updates