होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Manipur : जिरीबाम के राहत शिविर में पहुंचे राहुल गांधी

b91f5670 766b 43a3 8c30 2049ba1c6652

Share this:

Imphal news : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सोमवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को मणिपुर पहुंचे। नयी दिल्ली से एक विशेष विमान से राहुल गांधी कछार जिले के कुंभीरग्राम हवाई अड्डे पर उतरे। असम के कछार जिले से सड़क मार्ग होकर राहुल गांधी मणिपुर की सीमा में पहुंचे। वहां पहुंचने पर राहुल जिरीबाम हायर सेकेंडरी स्कूल में स्थित राहत शिविर का दौरा किया। उन्होंने शिविर में रहनेवाले आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों से बात की।

राहुल गांधी हवाई अड्डे से सड़क मार्ग से कछार जिलांतर्गत लखीपुर के फुलराताल स्थित एक आश्रय शिविर पहुंचे। वहां लोगों से बातचीत की। राहुल गांधी करीब 25 मिनट तक शिविर में रहे।

उन्होंने इस दौरान शरणार्थियों से बात की और समस्याओं को सुना। उनके साथ प्रदेश असम कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन बोरा, मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री इबोबी सिंह और अन्य कांग्रेस नेता भी मौजूद थे। इसके बाद राहुल गांधी मणिपुर के जिरिबाम के लिए रवाना हो गये।

ज्ञातव्य है कि राहुल गांधी के मणिपुर दौरे से कुछ ही घंटे पहले अज्ञात कुकी हमलावरों ने मणिपुर में संयुक्त सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया। इस हमले में कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गये, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमलावरों ने कई घरों को आग के हवाले कर दिया। इन हमलों के मद्देनजर जिरीबाम में भारी संख्या में सुरक्षा वालों को तैनात कर दिया गया है। ऐसे में राहुल गांधी के आगामी कार्यक्रम को लेकर अनिश्चितता की स्थिति उत्पन्न हो गयी है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates