होम

वीडियो

वेब स्टोरी

एफएमजीई को लेकर एनबीईएमएस ने जारी की चेतावनी, प्रश्न पत्रों को लेकर धोखाधड़ी से बचें

9024d3d6 26e6 4cd7 bcff 4237bf81dd16

Share this:

New Delhi news : नेशनल बोर्ड आफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) शनिवार को फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (एफएमजीई) जून 2024 सत्र आयोजित करेगा। परीक्षा से पहले शुक्रवार को सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्रों के बेचे जाने की अफवाहों पर एनबीईएमएस ने चेतावनी जारी की है। एनबीईएमएस ने कहा है कि एफएमजीई के प्रश्न पत्र अभी तैयार भी नहीं किए गए, ऐसे में कुछ लोग उम्मीदवारों के साथ धोखाधड़ी करने की कोशिश कर रहे हैं।

एनबीईएमएस ने नोटिस जारी करके कहा कि कुछ लोग धोखाधड़ी करके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से एफएमजीई उम्मीदवारों को धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अच्छी खासी रकम के बदले आगामी एफएमजीई जून-2024 के लिए एफएमजीई प्रश्न उपलब्ध कराने का दावा कर रहे हैं। केरल में ऐसे धोखेबाजों के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की गयी है, जो एफएमजीई उम्मीदवारों को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

एनबीईएमएस ने सफाई दी कि कल के एफएमजीई के लिए प्रश्न पत्र अभी भी तैयार भी नहीं किये गये हैं। एफएमजीई जून-2024 के आवेदकों को आगाह किया जाता है कि वे ऐसे बेईमान तत्वों के बहकावे में गुमराह न हों, जो आगामी एफएमजीई जून-2024 के प्रश्नों को “प्राधिकरण” के माध्यम से प्राप्त करने का दावा करके एफएमजीई उम्मीदवारों को बेवकूफ बना रहे हैं। एनबीईएमएस ने चेतावनी दी कि ऐसी किसी भी गतिविधि में किसी भी एफएमजीई उम्मीदवार की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संलिप्तता से सख्ती से निपटा जायेगा।

उल्लेखनीय है कि नेशनल बोर्ड आफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) शनिवार को फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (एफएमजीई) जून 2024 सत्र आयोजित कर रहा है। कम्प्यूटर आधारित परीक्षा दो पालियों में होगी, यानि सुबह 9:00 बजे से 11:30 बजे तक और दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक। उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में अपने एफएमजीई 2024 प्रवेश पत्र और एक वैध फोटो आईडी प्रमाण लाना होगा। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

Share this:




Related Updates


Latest Updates