होम

वीडियो

वेब स्टोरी

संसद 140 करोड़ नागरिकों की आकांक्षाओं का केन्द्र : प्रधानमंत्री

f9bd1ed9 aecc 4567 ba05 b1f1de13129f

Share this:

New Delhi news : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार और कोटा से सांसद ओम बिरला को 18वीं लोकसभा का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान की बात है कि आप दूसरी बार इस कुर्सी के लिए चुने गये हैं। बिरला की सराहना करते हुए उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि 18वीं लोकसभा आपके नेतृत्व में लोगों की उम्मीदों को पूरा करेगी।

18वीं लोकसभा में अपने पहले सम्बोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि संसद भवन सिर्फ दीवारें नहीं हैं, बल्कि 140 करोड़ नागरिकों की आकांक्षाओं का केन्द्र है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सदन का कामकाज, आचरण और जवाबदेही हमारे देश में लोकतंत्र की नींव को मजबूत बनाती है।

अमृत काल में बिरला के दूसरी बार कार्यभार संभालने के महत्त्व को देखते हुए प्रधानमंत्री ने उम्मीद जतायी कि पांच साल का उनका अनुभव और उनके साथ सदस्यों का अनुभव, इस महत्त्वपूर्ण समय में पुन: निर्वाचित अध्यक्ष को सदन का मार्गदर्शन करने में सक्षम बनायेगा। प्रधानमंत्री ने अध्यक्ष के विनम्र और विनम्र व्यक्तित्व और उनकी आकर्षक मुस्कान की चर्चा की, जो सदन का संचालन करने में उनकी मदद करती है।

प्रधानमंत्री ने 17वीं लोकसभा की रिकॉर्ड उत्पादकता का जिक्र किया, जो 97 प्रतिशत रही। उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान सदन के सदस्यों के लिए अध्यक्ष के व्यक्तिगत जुड़ाव और चिन्ता का भी जिक्र किया। उन्होंने बिरला की प्रशंसा की कि उन्होंने महामारी के बावजूद सदन के कामकाज को बाधित नहीं होने दिया और उत्पादकता 170 प्रतिशत तक पहुंच गयी।

प्रधानमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि पुन: निर्वाचित अध्यक्ष नयी सफलताएं प्राप्त करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि बलराम जाखड़ पहले अध्यक्ष थे, जिन्होंने लगातार पांच वर्षों के बाद दोबारा इस पद को सम्भाला था और आज ओम बिरला को 17वीं लोकसभा के सफल समापन के बाद 18वीं लोकसभा को बड़ी सफलताएं दिलाने की जिम्मेदारी मिली है। उन्होंने बीच के 20 वर्षों की अवधि के रुझान की ओर भी ध्यान दिलाया, जब अध्यक्ष चुने गये लोगों ने या तो चुनाव नहीं लड़ा या फिर अपनी नियुक्ति के बाद चुनाव नहीं जीता, लेकिन ओम बिरला ने फिर से विजयी होकर अध्यक्ष के रूप में इतिहास रच दिया है।

प्रधानमंत्री ने एक सांसद के रूप में अध्यक्ष के कामकाज पर प्रकाश डाला। उन्होंने ओम बिरला के निर्वाचन क्षेत्र में स्वस्थ मां और स्वस्थ बच्चे के उल्लेखनीय अभियान का उल्लेख किया। उन्होंने बिरला द्वारा अपने निर्वाचन क्षेत्र कोटा के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को ले जाने के लिए किये गये अच्छे काम पर भी टिप्पणी की। उन्होंने बिरला द्वारा अपने निर्वाचन क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने की भी प्रशंसा की।

पिछली लोकसभा में बिरला के नेतृत्व को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने उस अवधि को हमारे संसदीय इतिहास का स्वर्णिम काल बताया। 17वीं लोकसभा के दौरान लिये गये परिवर्तनकारी निर्णयों को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने अध्यक्ष के नेतृत्व की प्रशंसा की। उन्होंने नारी शक्ति वंदन अधिनियम, जम्मू कश्मीर पुनर्गठन, भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, सामाजिक सुरक्षा संहिता, व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक, मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक, ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के अधिकार संरक्षण विधेयक, उपभोक्ता संरक्षण विधेयक, प्रत्यक्ष कर- विवाद से विश्वास विधेयक जैसे ऐतिहासिक अधिनियमों का उल्लेख किया, जो ओम बिरला की अध्यक्षता में पारित किये गये।

प्रधानमंत्री ने जी-20 देशों के विधायी निकायों के पीठासीन अधिकारियों के अत्यंत सफल पी-20 सम्मेलन के लिए भी अध्यक्ष की प्रशंसा की, जिसमें रिकॉर्ड संख्या में देशों ने भाग लिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने सदन की मर्यादा बनाये रखने में अध्यक्ष द्वारा दिखाये गये संतुलन की सराहना की, जिसमें कई कठोर निर्णय लेना भी शामिल था। उन्होंने परम्पराओं को बनाये रखते हुए सदन के मूल्यों को बनाये रखने का विकल्प चुनने के लिए अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया।

Share this:




Related Updates


Latest Updates