Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

राहुल गांधी को हुआ मोची की तकलीफ का एहसास, भिजवा दी सिलाई मशीन

राहुल गांधी को हुआ मोची की तकलीफ का एहसास, भिजवा दी सिलाई मशीन

Share this:

Sultanpur news, up news : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी अब राजनीति में परिवक्व हो गये हैं। वह गरीब तबके से मिलते हैं, बात करते हैं और उनकी तकलीफ को समझने की कोशिश करते हैं। सुल्तानपुर से पेशी के लौटते वक्त राहुल गांधी ने मोची की दुकान के सामने गाड़ी रुकवायी, वहां गये और जूते-चप्पल ठीक कर रहे रामचेत से बात की। इस दौरान रामचेत की आंख से खुशी के आंसू छलक पड़े। इसके बाद राहुल ने रामचेत को जूते-चप्पल सिलने की मशीन भिजवाई है। इस मशीन से वह अपने काम को आसानी से कर सकेंगे। बता दें कि शुक्रवार को एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी से लौटते वक्त राहुल गांधी मोची रामचेत की दुकान पर रुके थे और उनसे बातचीत की थी।

राहुल गांधी सुल्तानपुर कोर्ट में मानहानि के मामले में अपना बयान दर्ज कराने के बाद पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे, लेकिन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से पहले अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर कूरेभार थानाक्षेत्र के विधायक नगर चौराहे के पास अचानक से उनका काफिला रुका और वह गाड़ी से उतर कर रामचेत नाम के एक मोची की दुकान की ओर चल पड़े थे। इस दौरान वह दुकान पर रामचेत की बगल में बैठे और हाल-चाल लिया। साथ ही, उन्होंने रोजगार और रामचेत के घर का भी हाल जाना। करीब 40 सालों से जूते बनाने की दुकान चला रहे रामचेत से राहुल की मुलाकात कुछ देर तक चली। रामचेत राहुल गांधी को देख कर फूट-फूट कर रोने लगे थे। सुल्तानपुर कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद राहुल गांधी ने मोची रामचेत के अलावा लोको पायलट्स से भी मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना था। इस दौरान लोको पायलट्स ने बताया कि सरकार अब उनके अधिकारों और सुविधाओं को लेकर थोड़ी जागृत हुई है। वहीं, राहुल गांधी ने लोको पायलट्स से कहा कि आप सभी को यह भरोसा दिलाता हूं कि मैं इसी तरह आपकी आवाज बुलंद करता रहूंगा और आपको न्याय दिलवा कर रहूंगा। बता दें कि लोको पायलट्स से राहुल गांधी की यह दूसरी मुलाकात थी।

Share this: