Up news : यूपी में भी गोधरा कांड पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को टैक्स फ्री कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को मंत्रिमंडल के साथ लखनऊ के प्लॉसियो मॉल में मूवी देखी। इसके थोड़ी देर बाद उन्होंने फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया।
फिल्म देखने के बाद योगी ने कहा- ज्यादा से ज्यादा लोग इस सच को देख सकें और जान सकें। इसलिए, इस फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री किया गया। हर देशवासी को “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म देखनी चाहिए। इसे देखकर गोधरा के सच के नजदीक जाने का प्रयास करना चाहिए। फिल्म ने उस सच्चाई को सामने लाने का प्रयास किया है।
यूपी 5वां भाजपा शासित राज्य है, जहां इस फिल्म को टैक्स फ्री किया गया। योगी के साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत कई भाजपा विधायकों ने भी मूवी देखी।
प्लासियो मॉल थियेटर के मैनेजर ने बताया कि जब भी कोई फिल्म टैक्स फ्री होती है, तो टिकट की कीमत करीब 30 से 33 प्रतिशत कम हो जाती है। अभी इस मूवी की टिकट 150 रुपए की है। टैक्स फ्री का ऑर्डर आने के बाद यह 100 रुपए हो जाएगा।